UP Assembly Election 2022: बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ अशोक बाजपेई ने गोरखपुर के हरिशंकर तिवारी के सपरिवार समाजवादी पार्टी में शामिल होने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उन लोगों ने बसपा में रहते कुछ नहीं किया और सपा में रहकर भी कुछ नहीं करेंगे. इस मौक पर सांसद ने यह भी कहा कि ब्राह्मण राष्ट्रवादी होता है और देश का चिंतन करके निर्णय लेता है. ऐसे लोगों के आने-जाने से भारतीय जनता पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. यही नहीं, उन्होंने राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्ववादी वाले बयान को लेकर भी तंज कसा और कहा कि वह कब से अपने को हिंदू घोषित करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि इस देश में रहने वाला हर व्यक्ति हिंदू और हिंदूवादी है. डॉ बाजपेई ने यूपी के चुनावी सर्वे में बीजेपी की घटती सीटों को लेकर कहा कि बीजेपी की लोकप्रियता कम नहीं हुई है और चुनाव में इसका आकलन हो जाएगा. सांसद वाजपेयी अशोक चक्र विजेता शहीद कर्नल उदय सिंह गौर की स्थापित प्रतिमा को नमन करने एक समारोह में हरदोई आये थे.
'ब्राह्मण जातिवादी नहीं रहा है, ब्राह्मण राष्ट्रवादी रहा है'
बीजेपी के राज्यसभा सदस्य और ब्राह्मण चेहरे डॉ अशोक बाजपेई से समाजवादी पार्टी में ब्राह्मण चेहरों के शामिल होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में जो लोग शामिल हुए हैं उनका कभी भारतीय जनता पार्टी से कोई रिश्ता नहीं था, वह बहुजन समाज पार्टी में थे और बहुजन समाज पार्टी से ही चुनाव लड़ते थे. आज बहुजन समाज पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में गए हैं. बहुजन समाज पार्टी में रहते हुए भी ऐसा कोई बड़ा काम नहीं किया था समाजवादी पार्टी में जाने के बाद मुझे नहीं लगता कि कोई बड़ा परिवर्तन होने वाला है. उन्होंने कहा कि जहां तक ब्राह्मण समाज की बात है, ब्राह्मण जातिवादी नहीं रहा है, ब्राह्मण राष्ट्रवादी रहा है, ब्राह्मण राष्ट्र और देश का चिंतन करके निर्णय लेता है, प्रबुद्ध कौम है, बुद्धिजीवी है, उनके निर्णय देश के व्यापक हित में होते हैं, इसलिए किसी के आने-जाने से भारतीय जनता पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है और ब्रह्म समाज संपूर्ण रूप से भारतीय जनता पार्टी के साथ था, है और रहेगा.
'राहुल गांधी करें हिंदुत्व का अध्ययन'
सांसद डॉ अशोक बाजपेई ने राहुल गांधी के हिन्दू और हिंदुत्ववादी बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर तंज करते हुए कहा कि कब से वह अपने को हिंदू घोषित करने लगे. हिंदू और हिंदुत्व में उन्हें क्या फर्क नजर आता है? मैं नहीं समझ पाता हूं. उन्होंने कहा कि वो पहले इसका अध्ययन करें, हिंदू और हिंदुत्ववादी में उन्हें कौन-सा फर्क नजर आता है, इस देश का हर व्यक्ति हिंदू है और इस देश का हर व्यक्ति हिंदूवादी है, इसमें कहीं किसी को भ्रम नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी के प्रति लोगों का आकर्षण कम नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विकास कार्यों से जनता में बड़ी संतुष्टि है, खासकर से ग्रामीण जनता में, जिस तरह का कोरोना जैसी महामारी के दौरान भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लोगों के साथ खड़े होकर किसी का भी चूल्हा बुझने नहीं दिया और घर-घर का राशन पहुंचाने का काम किया.
यह भी पढ़ें-