गोरखपुर. बीजेपी के स्टार प्रचारक और गोरखपुर से लोकसभा सांसद रवि किशन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है. रवि किशन ने ममता बनर्जी के प्लास्टर को लेकर उन पर निशाना साधा है. रवि किशन ने शायराना अंदाज में ममता बनर्जी पर एक तंज कसा है जिसमें उन्होंने पूछा कि 24 घंटे में ममता बनर्जी का प्लास्टर कैसे कट गया.


गौरतलब है कि सीएम ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में हुए कथित हमले में घायल हो गई थीं. ममता नंदीग्राम से पर्चा भरने के बाद 10 मार्च को वहां प्रचार के दौरान एक घटना में चोटिल हो गई थीं. टीएमसी ने इसे ममता के खिलाफ साजिश करारा दिया था. हालांकि चुनाव आयोग ने इस बात से इनकार किया कि मुख्यमंत्री पर हमला हुआ. आयोग ने कहा कि सुरक्षा प्रभारी की चूक की वजह से बनर्जी घायल हुईं.


रवि किशन का तंज
वहीं रवि किशन ने शायराना अंदाज में ममता बनर्जी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, "व्हील चेयर पर दीदी बैठे, सबसे मांगे वोट 24 घंटे में प्लास्टर कटा, ये कैसी थी चोट."


ओवैसी पर भी बोला हमला
रवि किशन ने इसके अलावा ओवैसी पर भी निशाना साधा. उन्होंने मुसलमानों के यूपी में एनकाउंटर के असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर तीखा हमला किया. बीजेपी सांसद ने कहा कि अपराधी का कोई धर्म नहीं होता है. मैं उनके इस बयान से बहुत आहत हूं. ये गलत बात है. अपराधी, अपराधी ही होता है. अपराधी समाज और सोसाइटी के लिए भी खतरा होता है. उसको पुलिस की गोली खानी पड़ेगी. यूपी में अपराधी जेल जाता है या ऊपर जाता है. जाति और धर्म देखकर पुलिस गोली नहीं मारती है. उन्‍होंने कहा ओवैसी से इस बयान पर माफी मांगने की मांग भी की.


ये भी पढ़ें:



बीजेपी की कार्यसमिति में यूपी पंचायत चुनाव को लेकर तय हुई रणनीति, जानें- किन पदों पर पार्टी लड़ेगी चुनाव?


यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी मायावती की पार्टी BSP, कहा- गठबंधन से दूसरों को फायदा होता है