UP News: उत्तर प्रदेश के कैसरगंज (Kaisarganj) से बीजेपी (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी की बातों को देश में कोई गंभीरता से नहीं लेता है. साथ ही बीजेपी सांसद ने कहा कि इंडिया (INDIA) गठबंधन और इंडियन मुजाहिद्दीन के गठबंधन को भी जानते हैं लेकिन वो भी देश के लिए हानिकारक है और कांग्रेस समर्थित यह इंडिया गठबंधन भी. 


वहीं शनिवार को विपक्षी दलों के संसद समूह के मणिपुर दौरे पर भी बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का संसद समूह शनिवार को मणिपुर गया लेकिन जब वहां जाने की जरूरत थी तब नहीं गए. आज मणिपुर शांत हो गया है तो उसको अशांत करने की कोशिश के तहत मणिपुर जाया जा रहा है.


21 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा मणिपुर


गौरतलब है कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’  (इंडिया) के 21 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल जमीनी हकीकत का आकलन करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को हिंसा प्रभावित मणिपुर पहुंचा. विपक्षी दलों के सांसदों का दल तीन मई से पूर्वोत्तर राज्य में भड़की जातीय हिंसा के पीड़ितों से मिलने के लिए कई राहत शिविरों का दौरा करेगा. सांसद दिल्ली से विमान के जरिये मणिपुर पहुंचे.


हम यहां राजनीति करने नहीं आए- अधीर रंजन चौधरी


प्रतिनिधिमंडल चुराचांदपुर में राहत शिविरों में रह रहे कुकी समुदाय के पीड़ितों से मिलने जाएगा, जहां हाल में हिंसा की घटनाएं हुई हैं. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने यहां पहुंचने के बाद कहा कि मणिपुर में जातीय हिंसा की घटनाओं ने भारत की छवि को नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कहा, ‘‘हम यहां राजनीति करने नहीं आए हैं और हम सभी को मणिपुर में संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकालने की कोशिश करनी चाहिए.’’ 


ये भी पढ़ें- UP News: 'पायलट अनाड़ी और पैसेंजर खिलाड़ी', विपक्ष के INDIA गठबंधन पर मुख्तार अब्बास नकवी का तंज