Brij Bhushan Sharan Singh Statement: कैसरगंज से बीजेपी सांसद सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने मीडिया सा बातचीत करते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार के तरफ से सदन में दिए गए बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने नीतीश के बयान पर कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि.


उन्होंने कहा कि जब नाश मनुष्य पर छाता है तब उसका विवेक मर जाता है. उन्होंने कहा कि ऐसा ही कुछ नीतीश कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि यह सत्य है कि हर इंसान 24 घंटे के अंदर एक या दो बार नंगा होता है, तो क्या चौराहे पर नंगा हुआ जा सकता है. नीतीश कुमार जैसे नेता से इस तरीके के बयान की उम्मीद नहीं थी. कहीं न कहीं भगवान ने उनको यह दंड दिया है.   


वहीं इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि इंडिया गठबंधन में विघ्न बाधाएं आनी शुरू हो गई हैं और अभी तक लग रहा था कि नीतीश कुमार ही लीड करेंगे लेकिन नीतीश कुमार के बायान के बाद हो सकता है कि लोग उनसे कट जाए. उन्होंने कहा कि नीतीश के बयान के बाद उनकी लीडरशिप चली जा सकती है. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि हमको लगता है कि यह विधाता का कोई चक्कर चला है. आगे उन्होंने कहा कि विधाता ने जो चक्कर चलाया है इससे नीतीश कुमार की पावर खत्म भी हो सकती है. 


पहलवानों का मामला स्पष्ट-बृजभूषण


कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान पर सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि जाकि रहि भावना जैसी हरि मूरत देखी तीन तैसी राम को कुछ लोगों के राम ना मानने से राम का प्रभाव थोड़े समाप्त हो जाएगा. वहींपहलवान के तरफ से किए गए धरने और राजस्थान में लगातार बढ़ रही बलात्कार की घटनाओं को लेकर प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत और सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि ये न्याय के ठेकेदार एक  झूठे मामले में न्याय दिलाने चले आए थे. पहलवानों को अब तो पूरा मामला भी लगभग स्पष्ट हो चुका है और अब राजस्थान में लगातार बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं और उनकी एफआईआर तक नहीं दर्ज की जा रही है, तो क्या महिलाओं को न्याय नहीं मिलना चाहिए. 


ये भी पढ़ें: Deepotsav 2023: त्रेता युग की तरह सजी अयोध्या, हर साल टूट रहा दीये जलाने का रिकॉर्ड, जानें- दीपोत्सव के बारे में सब कुछ