UP News: अयोध्या (Ayodhya) जिला प्रशासन ने बीजेपी (BJP) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) को पांच जून को राम कथा पार्क में विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर होने वाले अन्य कार्यक्रमों के मद्देनजर संत सम्मेलन के आयोजन की अनुमति नहीं दी है. पुलिस क्षेत्राधिकारी (अयोध्या) एस पी गौतम ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
एस पी गौतम ने बताया कि पार्षद चमेला देवी ने सोमवार को संत सम्मेलन के आयोजन की अनुमति मांगी थी, जिसे नामंजूर कर दिया गया है. वहीं, बृजभूषण ने फेसबुक पर जारी एक पोस्ट में कहा कि वह 5 जून को होने वाली जन चेतना महारैली को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर रहे हैं, क्योंकि पुलिस पहलवानों द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है.
UP Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिला मायावती का साथ, BSP प्रमुख ने इन्हें बताया जिम्मेदार
दर्ज हैं दो मामले
मालूम हो कि साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट जैसे शीर्ष पहलवानों ने बृजभूषण पर एक नाबालिग पहलवान समेत सात महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया है. दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की हैं. पहली प्राथमिकी एक नाबालिग पहलवान के यौन शोषण के आरोपों के मद्देनजर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियमत के तहत दर्ज की गई है. वहीं, दूसरी प्राथमिकी में शीलभंग करने संबंधी आरोप लगाए हैं.
बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में जांच जारी है. हालांकि बीते दिनों जांच को लेकर कई तरह की बातें सामने आई थीं. जिसमें दावा किया गया था कि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं. हालांकि पुलिस ने इसे गलत बताया था. दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर कहा, ‘‘कई टेलीविजन चैनलों पर यह खबर प्रसारित की जा रही है कि दिल्ली पुलिस को डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख के खिलाफ दर्ज मामलों में पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं और इस संबंध में एक अंतिम रिपोर्ट संबद्ध अदालत में दाखिल की जानी बाकी है.’’