UP Politics: 'कांग्रेस INDIA गठबंधन में किसी से बात करने को तैयार नहीं'- बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का दावा
Gonda News: कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने कहा कि गठबंधन पर पहले भी आप लोगों ने कई सवाल पूछे हैं और मैं हमेशा कहा है जब तक संयोजक ना बन जाए.
UP News: समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष की बेटी के शादी समारोह में आशीर्वाद देने पहुंचे पूर्व कुश्ती संघ अध्यक्ष व कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विपक्षी दलों के गठबंधन और कांग्रेस पार्टी पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि इनका गठबंधन सिरे नहीं चढ़ेगा क्योंकि कांग्रेस अपने आप को सबसे बड़ा दल कहती है. किसी पार्टी से बात करने के लिए तैयार नहीं है. अभी तक उनका उनका कोई संयोजक नहीं बन पाया है, ना नौ मन तेल होगा और ना राधा नाचेगी.
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर विपक्ष के गठबंधन पर निशाना साधा कहा कि ममता बनर्जी ने राहुल गांधी पर निशाना चाहते हुए कहा था कि राहुल गांधी और कांग्रेस लोकसभा चुनाव में 40 से अधिक सीट नहीं जीत पाएंगे. इसी सवाल का समर्थन करते हुए भाजपा सांसद बृजभूषण शरण ने बोलते हुए कहा कि गठबंधन पर पहले भी आप लोगों ने कई सवाल पूछे हैं और मैं हमेशा कहा है जब तक संयोजक ना बन जाए.
गठबंधन सिरे नहीं चढ़ रहा
बीजेपी सांसद ने कहा कि मैंने आशंका व्यक्त की थी कि जब तक गठबंधन सिरे नहीं चढ़ेगा और आप देख रहे हैं कि गठबंधन सिरे नहीं चढ़ रहा है. गठबंधन बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है जो सबसे बड़ा दल है. आप अपने आप को सबसे बड़ा दल भी मानते हो और किसी पार्टी से बात करने के लिए तैयार नहीं हो. यह तो मैंने पहले ही कहा था कि ना नौ मन तेल होगा और ना राधा नाचेगी.
बता दें कि इंडिया गठबंधन के दलों के बीच अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. सपा और कांग्रेस के बीच भी सीटों को लेकर बात नहीं बन पाई है. सपा ने बीते दिनों 11 सीटों का ऑफर दिया था. लेकिन कांग्रेस और अधिक सीटें मांग रही है.