Wrestlers Protest News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के सिलसिले में उनके सहयोगियों और उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) में उनके आवास पर काम करने वाले लोगों के बयान दर्ज किए हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.


अधिकारी ने बताया कि जिस लड़की के बयान के आधार पर सिंह के खिलाफ यौन शोषण से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था, उसका बयान दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 164 के तहत एक बार फिर दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस बीजेपी के सांसद के खिलाफ दर्ज मामले के संबंध में सबूत एकत्र कर रही है और उसके अनुसार अदालत में एक रिपोर्ट पेश करेगी.


Lok Sabha Elections 2024: यूपी के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का राहुल गांधी पर हमला, कहा- 'उनका स्वास्थ्य...'


घर पर काम करने वालों के बयान दर्ज
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ दिल्ली पुलिस का एक दल गोंडा पहुंचा और सिंह के सहयोगियों और उनके चालक सहित उनके घर पर काम करने वालों के बयान दर्ज किए. यह कार्रवाई सबूत इकट्ठा करने, मामले में बृजभूषण शरण सिंह और शिकायतकर्ताओं के साथ गवाहों के बयानों की पुष्टि करने के लिए आगे की जांच के हिस्से के तौर पर की गई.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मामला बेहद संवेदनशील है इसलिए हम इस बारे में कोई जानकारी नहीं दे सकते.’’


पुलिस ने बताया कि दल ने बयान दर्ज करते समय सभी के पहचान पत्र भी देखे. सूत्रों ने बताया दोनों पक्षों के परिवार के सदस्यों और सहयोगियों सहित 125 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है और उनके बयान दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सिंह से दो बार पूछताछ की जा चुकी है. सूत्रों ने बताया कि तकनीकी और डिजिटल समेत अन्य साक्ष्य एकत्र किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही जांच पूरी होगी, अदालत में आरोप पत्र दायर किया जाएगा.


ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया सहित देश के कई बड़े पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लंबे समय से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. बृजभूषण शरण सिंह पर उन्होंने महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.