Brij Bhushan Sharan Singh: कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा पीएम मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर पलटवार किया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि बिलावल भुट्टों को कद देखकर बात करनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने चीन पर भारत की जमीन कब्जाने का आरोप लगाया. बृजभूषण शरण ने कहा कि भारत की तरफ कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता.
बृजभूषण शरण सिंह ने पीएम मोदी पर बिलावल भुट्टों की टिप्पणी पर निशाना साधा और कहा कि उनकी ये हरकत बहुत बचकानी है. उन्हें कद देखकर कोई बात बोलनी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश ही नहीं दुनिया के नेता हैं और उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर अन्य देश चलने की कोशिश कर रहे हैं.
राहुल गांधी के बयान पर पलटवार
बीजेपी सांसद ने चीन को लेकर राहुल गांधी के बयान की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि जहां तक भारत और चीन के सैनिकों में झड़प की बात है तो यह दुर्भाग्य है कि कांग्रेस सरकार में चीन ने सबसे ज्यादा भूखंड पर कब्जा किया. भारत का एक बड़ा हिस्सा पाकिस्तान में चला गया. राहुल गांधी के दादा या नाना ने नारा दिया था कि 'भारत चीनी भाई-भाई' लेकिन चीन ने भारत की भूखंड पर कब्जा किया. आज भारत सशक्त है, भारत देश पर कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता. प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे अधिक काम रक्षा के क्षेत्र में किया है. उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों ने चीनी सैनिकों को मुक्के से मारकर भगा दिया था क्योंकि वहां पर हथियार का प्रयोग नहीं किया जा सकता था.
'गलवान में जो हुआ उसे दुनिया ने देखा'
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि गलवान घाटी में हमारे सैनिकों ने जो काम किया उसे पूरी दुनिया ने देखा है. सैनिकों ने चीनी फौजियों को मुक्के मार कर भगा दिया था. हमारी सरकार ने सबसे अधिक काम सैनिकों और रक्षा के क्षेत्र में किया है. हमारे पास अत्याधुनिक जहाज और हथियार हैं. भारत की जमीन को कोई कब्जा कर सके, आंख उठाकर देख सके वो दिन अब लद गए. अब देश के सैनिक पर देश के मुद्दे पर कोई सवाल उठाता है तो ये जनता भी देखती है और जनता को अच्छा नहीं लगता. देश के हर मुद्दे पर लोगों को नहीं भूलना चाहिए उनके सलाहकार गलत हैं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: सीएम योगी को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ते थे राजभर, अब किला बचाने के लिए देंगे BJP का साथ?