BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh Oppose Raj Thackery Ayodhya Visit: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) का पांच जून को अयोध्या के दौरे पर आ रहे हैं. लेकिन उनके इस दौरे का कैसरगंज (Kaisarganj) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) जोरदार विरोध कर रहे हैं. बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि, ''मैंने एक दिन मीडिया में देखा कि राज ठाकरे अयोध्या आ रहे हैं और योगी जी से भी मिलना चाहते हैं. केवल पाप करने वाला पाप का भागी नहीं होता बल्कि उसमें साथ देने वाला भी पाप का भागी होता है. मैंने योगी जी को ट्वीट करके लिखा कि जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगते तब तक अयोध्या (Ayodhya) क्या उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की धरती पर भी पैर नहीं रखने देंगे.''
धार्मिक नहीं राजनीतिक यात्रा है
बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि, ''ये आपकी धार्मिक नहीं राजनीतिक यात्रा है. 6 महीने पहले तक आप मोदी जी और योगी जी की आलोचना करते थे. उन्होंने कहा कि, एक दिन पहले मैंने साधु संतों की बैठक बुलाई, मुस्लिम धर्मगुरु भी बुलाए उनकी राय जानने के लिए. सारे संत मौजूद थे, मैंने पूछा कि क्या करना चाहिए. सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि जब तक वो माफी नहीं मांगते उन्हें नहीं आने देना चाहिए. मैंने कहा कि अगर आप उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांग सकते तो संतों से माफी मांग लो , अगर उनसे नहीं तो मोदी जी से माफी मांग लो. आप अगर उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगोगे, संतों से नहीं मांगोगे, मोदी जी या योगी से नहीं मांगोगे तो क्या हमारे जख्मों पर नमक छिड़कने आ रहे हो. वो माफी मांगने को तैयार नहीं हैं. मैं कुछ लोगों को लेकर आया हूं, जो 2008 हिंसा के पीड़ित हैं. एक व्यक्ति मीडिया के सामने आए हैं, बारी-बारी से कुछ लोग आकर अपनी आपबीती बता रहे हैं, एक-दो लोगों के रिश्तेदारों की जान भी गई थी 2008 में. ''
बीजेपी सांसद को मिला जदयू का साथ
इस बीच ये भी बता दें कि, बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह को राज ठाकरे के खिलाफ मोर्चाबंदी में जदयू का भी साथ मिल गया है. जदयू ने भी अब राज ठाकरे के अयोध्या दौरे के खिलाफ खड़े होने की घोषणा कर दी है. जदयू नेता केसी त्यागी ने राज ठाकरे के दौरे पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, "बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह सही रास्ते पर हैं. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने पिछले 20-25 वर्षों में उत्तर भारतीयों का बहुत अपमान किया है."
ये भी पढ़ें: