Sengol In Parliament: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विपक्षी पार्टियों को दिखाया आईना, सेंगोल को बताया सनातन परंपरा
Brij Bhushan Sharan Singh Reaction on Sengol: बीजेपी सांसद ने बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राजदंड की जो बात है जिसे देश भूल गया था हम लोग पार्लियामेंट में 30 से 32 साल से हैं, हम लोगों को नहीं पता था.
Brij Bhushan Sharan Singh React on New Parliament Building: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को जब नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे तो उस समय उनके हाथों में सेंगोल यानि सत्ता हस्तांतरण करने वाला राजदंड होगा. इसको लेकर हो रही चर्चाओं के बीच अयोध्या पहुंचे गोंडा के कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विपक्षियों पर बड़ा हमला बोला. बीजेपी सांसद ने कहा कि यह हमारी बहुत पुरानी सनातन परंपरा है, इसका जो विरोध करते हैं तो क्या कहा जाए यह उनकी मानसिकता है क्योंकि जाकी रही भावना जैसी हरि मूरत देखी तैसी.
अयोध्या में आयोजित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव समारोह में पहुंचे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राजदंड को एक सनातन परंपरा बताया. बीजेपी सांसद ने कहा कि राजदंड की जो बात है जिसे देश भूल गया था हम लोग पार्लियामेंट में 30 से 32 साल से हैं, हम लोगों को नहीं पता था. यह तो धन्य है यह संत और धन्य है पीएम मोदी जो हमारी सनातन परंपरा थी हस्तांतरण की जो परंपरा थी उसको लेकर के संतो के निर्देशानुसार लेकर के आए और यह भी पता चला कि जब अंग्रेजों से सत्ता हस्तांतरित हमको हुई थी तब भी अंग्रेजों के द्वारा उस परंपरा का निर्वाह किया गया. ऐसे राज दंड का भी अगर कुछ लोग विरोध करते हैं जो हमारी बहुत पुरानी परंपरा है सनातन परंपरा है उसका भी विरोध करते हैं तो क्या कहा जाए कि इनकी मानसिकता हो जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी.
वहीं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी राजदंड की बात करते हुए कहा कि जब उन्होंने इसको सुना तो उनकी आंखों में आंसू आ गए. केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा उन्होंने राजदंड को नहीं बल्कि धर्म नैतिक दंड को स्वीकार किया है. गोविंद देव गिरी ने कहा कि मैंने यह बात सोशल मीडिया पर परसों देखी मैं कनाडा में था मेरे आंखों में आंसू आ गए कि कैसे हमारे परमाचार्य जी महाराज ने इस बात को साकार कर रहे थे. उनके सेंगोल को खोज निकाला मैं भूरि-भूरि अभिनंदन करता हूं. वर्तमान हमारे केंद्रीय शासन का कि उन्होंने पुनः उस राजदंड को ही नहीं धर्मनीतिक राजदंड को स्वीकार किया है. इसलिए विद्या भास्कर महाराज जी ने उसका स्मरण कराके सभा को रोमांचित कर दिया इसलिए उनका बहुत-बहुत आभार.
Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह की नई तस्वीरें आईं सामने, देखें अब तक के निर्माण की फोटो