UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा जिले (Gonda) में नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार (22 जुलाई) को बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने वाले मेधावियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मंच से छात्रों को मोटिवेट करते हुए कहा कि दुनिया क्या कहे इस पर मत ध्यान दें, 7 महीने से मुझे दुनिया क्या क्या कह रही है. मैंने पलटकर नहीं देखा और मैंने अपना काम भी नहीं बंद किया.


वरुण गांधी पर बीजेपी सांसद ने कसा तंज


मणिपुर की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि ये घटना निंदनीय है. विषम परिस्थिति होने के बावजूद गृह मंत्री 3 से 4 दिन तक वहां थे लेकिन घटना में चूक हो गई. ये घटना बहुत दुखद है, प्रधानमंत्री ने इस पर संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में बहुत विषण परिस्थितियां है, लोग आमने सामने से मरने मारने पर उतारु हैं. ऐसे में केंद्र सरकार जो कर सकती थी किया.  सांसद वरुण गांधी के बागी के तेवर पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी एक व्यक्ति से नहीं चलती है. वह अपना रास्ता तय कर चुके हैं. 


राष्ट्रीय पार्टी क्षेत्रीय पार्टियों के गोद में बैठ चुकी हैं- बृजभूषण सिंह


विपक्ष के गठबंधने के सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इससे पहले कई गठबंधन हुए पर वो सफल नहीं हुए. राष्ट्रयी स्तर पर सिर्फ एक ही पार्टी है और वह कांग्रेस है. एक समय था जब कांग्रेस के खिलाफ गंठबंधन होता था और आज बीजेपी के खिलाफ गठबंधन हो रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी क्षेत्रीय पार्टियों के गोद में जाकर बैठ चुकी हैं. इससे पहले भी गठबंधन की राजनीति हो चुकी है. सन् 1977 में इंदिरा गांधी के खिलाफ जनता पार्टी बनी थी, 1989 में विश्वनाथ प्रताप सिंह की अगुवाई में ऐसा हुआ. इन सबका हश्र क्या हुआ. 


गठबंधन पार्टियों के विचारधारा नहीं खा रही हैं मेल- बृजभूषण सिंह


बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई वाली गठबंध की सराहना करते हुए कहा कि, अटल बिहारी के समय में विपक्ष में रहते हुए गठबंधन बनाया गया. बाद में इस गठबंधन की सरकार भी बनी. पीएम मोदी के नेतृत्व में साल 2014 और 2019 में बीजेपी ने गठबंधन किया और उसे लेकर चल रहे हैं. उन्होंने विपक्षी गठबंधन को लेकर दावा किया कि ये जो गठबंधन हुआ है, इनकी विचारधारा आपस में मेल नहीं खा रही है. बंगाल में सत्ताधारी दल और कांग्रेस टकरायेंगे. उनका यही हाल बिहार, दिल्ली में होगा. एक समय कांग्रेस के खिलाफ गठबंधन होता था आज बीजेपी के खिलाफ प्रबंधन बन रहा है.


बीजेपी सांसद पहलवानों के आरोपों पर क्या कहा?


पहलवानों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर बीजेपी सांसद ने कहा कि मैंने पहले ही कह दिया था और अब धीरे-धीरे स्थिति साफ हो रही है. बंगाल की खिलाड़ियों ने रोते हुए वीडियो जारी किया है, जिससे ये साफ हो गया ये पालिसी को लेकर संघर्ष चल रहा है. उस समय मेरी बातें सच नहीं लग रही थी. इस समय जिन प्रभावित खिलाड़ियों के वीडियों आ रहे हैं, इनकी असली पीड़ा क्या थी वह आज देश के समझ में आ गया है. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जो खिलाड़ी धरने पर बैठे थे उनके बयान आ रहे हैं, वो कोर्ट तक जा रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी क्या पीड़ा थी. देश का स्वाभाव है कि किसी कमजोर के साथ अत्याचार होता है तो पूरा देश खड़ा हो जाता है, आज वह चीजें स्पष्ट हो रही हैं. 


ये भी पढ़ें: UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में BJP, भूपेंद्र चौधरी ने भी दी मंजूरी