Brijbhushan Sharan Singh On Raj Thackeray: मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने 5 जून को होने वाले अपने अयोध्या दौरे (Ayodhya Visit) को टाल दिया है जिसके बाद बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) ने उन पर एक बार फिर से हमला बोला है. गोंडा (Gonda) के तरबगंज क्षेत्र में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में बीजेपी सांसद ने राज ठाकरे को बहुत दुर्भाग्यशाली बताया और कहा कि उसका दुर्भाग्य पीछा नहीं छोड़ रहा है. उनके पास एक ऐसा अवसर था जब वो माफी मांगकर उत्तर भारतीयों का गुस्सा शांत कर सकते थे. लेकिन अब उन्होंने घाव को फिर से ताजा कर दिया है. 


राज ठाकरे पर बीजेपी सांसद का हमला


बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राजठाकरे के पास एक ऐसा अवसर था जब वो हमारे संतो से, पीएम मोदी और सीएम योगी से माफी मांग लेते तो उत्तर भारतीयों का गुस्सा शांत हो जाता लेकिन अब वो ये मौका गंवा चुके हैं. माफी न मांग कर राज ठाकरे ने घाव को फिर से ताजा कर दिया है. इसलिए मैंने तय किया है कि मेरा कोई भी कार्यक्रम स्थगित नहीं होगा. अभी पूरे उत्तर प्रदेश का दौरा बाकी है, फिर बिहार और झारखंड का दौरा बाकी है, 5 छोटी-छोटी यात्राएं हैं. उन्होंने कहा कि 5 जून को सीएम योगी का जन्मदिन वैदिक रीति रिवाज से मनाया जाएगा.


Uttarakhand News: गैरसैंण में 7 जून से शुरू होगा बजट सत्र, धामी सरकार ने आम लोगों से की बजट को लेकर चर्चा


वैदिक तरीके से मनाएंगे सीएम योगी का जन्मदिन


बीजेपी सांसद ने कहा कि ठाकरे को एयरपोर्ट पर रोकने के लिए जो ताकत हम लोग लगाने वाले थे उस ताकत को कन्वर्ट करते हुए वैदिक रूप से संत महात्माओं और संस्कृत विद्यार्थियों के साथ हम सभी लोग भव्य रुप से अयोध्या के तुलसीउद्यान में योगी जी का जन्मदिन मनाएंगे. सांसद ने राज ठाकरे पर चुटकी लेते हुए कहा कि 'अब तेरा क्या होगा कालिया' मतलब जो लोग ठाकरे का स्वागत कर रहे थे वो लोग क्या करेंगे. सांसद ने स्पष्ट किया की राज ठाकरे का विरोध जारी रहेगा और उनको उत्तर भारत के किसी कोने में आने नहीं दिया जाएगा. 


दरअसल बीजेपी सांसद पहले दिन से ही मनसे प्रमुख राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा का विरोध कर रहे थे. उन्होंने कहा था कि जब तक राज ठाकरे माफी नहीं मांगेगे उन्हें अयोध्या में घुसने नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि वो अपने समर्थकों के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर उनका विरोध करेंगे. 


ये भी पढ़ें- 


Ram Temple Updates: 1 जून को लगाया जा सकता है गर्भगृह का पहला पत्थर, CM योगी को भेजा जाएगा आमंत्रण