Sanjay Singh Arrest: 'हर मामले में अरविंद केजरीवाल की संलिप्तता...', संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बोले बृजभूषण सिंह
UP News: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर कहा कि इस मामले में अरविंद केजरीवाल की संलिप्तता हो सकती है.
Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद ज्यादातर विपक्षी पार्टियां बीजेपी को लेकर हमलावर हो रही हैं. इस बीच कैसरगंज के बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विपक्षी पार्टियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बृजभूषण शरण सिंह ने सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की संलिप्तता का बड़ा दावा किया है.
कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर बोलते हुए आप के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि दिल्ली के हर मामले में अरविंद केजरीवाल की संलिप्तता मिलेगी. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए इसे भ्रष्टाचार से जुड़ी हुई और झूठ का सहारा लेने वाली पार्टी तक बता दिया.
आप ले रही झूठ का सहारा
उन्होंने कहा कि 'आम आदमी पार्टी का जन्म अन्ना आंदोलन से हुआ, जब से यह सत्ता में आए हैं तब से लगातार झूठ का सहारा ले रहे हैं और भ्रष्टाचार से जुड़े हुए हैं. दिल्ली के विकास से इनका कोई लेना-देना नहीं है. यह अक्सर किसी ना किसी विवाद को पैदा कर चर्चा में बने रहना चाहते हैं. जिस आबकारी घोटाले के अंतर्गत यह लोग जेल जा रहे हैं, उस घोटाले को इन लोगों ने किया है. इसमें कहीं ना कहीं अरविंद केजरीवाल की संलिप्त रही है.'
देवरिया हत्याकांड को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के देवरिया में हुए हत्याकांड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. ऐसा घटनाएं कहीं भी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब एक घटना घट गई तो उसके बाद दूसरी इतनी बड़ी घटना कैसे हो सकती है. उनका कहना है कि देवरिया हत्याकांड की घटना बहुत ही असहनीय घटना है इसमें अधिकारियों की लापरवाही है.
यह भी पढ़ेंः
Indian Air Force Day: प्रयागराज में आज एयर फोर्स डे की फुल ड्रेस रिहर्सल, एयर शो में दिखेगा 100 विमानों का दमखम