BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह का दावा- चुनाव के दौरान SP ने दी थी एनकाउंटर की धमकी, फिर हुआ ये
Gonda News: कैसरगंज के बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने गोंडा के पूर्व पुलिस अधीक्षक को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें एक चुनाव के दौरान पुलिस के द्वारा एनकाउंटर की धमकी दी गई थी.
![BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह का दावा- चुनाव के दौरान SP ने दी थी एनकाउंटर की धमकी, फिर हुआ ये BJP MP Brijbhushan Sharan Singh allegation on threat of encounter received in elections ann BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह का दावा- चुनाव के दौरान SP ने दी थी एनकाउंटर की धमकी, फिर हुआ ये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/22/2dcba81551def3710ae71c88d7a582de_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Brijbhushan Sharan Singh: कैसरगंज के बीजेपी सांसद (BJP MP) व भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) ने गोंडा के पूर्व पुलिस अधीक्षक को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने गोंडा (Gonda) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि एक बार जब वह चुनाव लड़ रहे थे तो गोंडा जिले के एसपी ने उन्हें एनकाउंटर करने की धमकी दी थी. बृजभूषण ने बताया कि एसपी की बात सुनकर उनसे भी रहा नहीं गया और उन्होंने भी उसी भाषा में ललकारते हुए कह दिया था कि मैं खुद तुम्हारा एनकाउंटर करुंगा.
बृजभूषण शरण सिंह ने कही ये बात
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह गुरुवार को धानेपुर बाजार में आयोजित उत्तर भारतीय जन स्वाभिमान यात्रा को संबोधित कर रहे थे. बीजेपी सांसद की मानें तो ये बात उस वक्त की है जब बृजभूषण शरण सिंह अपने जीवन का पहला चुनाव लड़ रहे थे. सांसद ने बताया कि जिले में गन्ना समिति का चुनाव था और वह इस चुनाव में उम्मीदवार थे. उस समय जिले में एक ही राजनीतिक घराने का दबदबा था इस घराने को उनका चुनाव लड़ना नागवार गुजर रहा था. इसी को लेकर पहले उन पर दबाव बनाया गया और फिर एसपी ने उन्हें तलब किया और ये धमकी दी.
सांसद को याद आया अपना पहला चुनाव
सांसद ने बताया कि उस वक्त एसपी ने उन्हें अपने चेंबर में गाली देते हुए धमकी दी कि यदि तुम चुनाव लड़ोगे तो मैं तुम्हारा एनकाउंटर करवा दूंगा. इस पर मैंने भी एसपी को उन्हीं की भाषा में जवाब देते हुए कहा था कि मैं तुम्हारा अभी एनकाउंटर कर दूंगा. सांसद के मुताबिक एसपी ने जब उन्हें एनकाउंटर की धमकी दी तो वहां पर जिले के दो वरिष्ठ पत्रकार गोमती शरण प्रेमी और हनुमान सिंह सुधाकर भी मौजूद थे. दोनों वरिष्ठ पत्रकार आज भी इस बात के गवाह हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)