UP Election: बीजेपी सांसद ने Mulayam Singh Yadav को बता दिया 'सबसे बड़ा माफिया', जानिए- क्यों कही ये बात?
UP Chunav: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर हमला किया और कहा कि अगर मुकदमों की बात हो तो मुलायम सिंह पर सबसे ज्यादा मुकदमें हैं.
Brijbhushan Sharan Singh On Akhilesh Yadav: यूपी विधानसभा चुनाव में जुबानी हमले करने में कोई पीछे नहीं रहना चाहता. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमला किया और मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को सबसे बड़ा माफिया बताया. उन्होंने कहा कि अगर मुकदमा ही माफिया होने का आधार है तो मुलायम सिंह यादव पर सबसे ज्यादा मुकदमे हैं. वो सबसे बड़े माफिया हैं. दरअसल गोंडा (Gonda) में अखिलेश यादव ने बृजभूषण को छोटा माफिया बताया था जिसके जवाब में उन्होंने ये बात कही.
यूपी चुनाव में जुबानी जंग तेज
पिछले दिनों जब अखिलेश यादव गोंडा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे तो उन्होंने चुनावी जनसभा के दौरान बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को छोटा माफिया बताया था. इस बयान के जवाब में बीजेपी सांसद ने कहा कि मेरी तरफ कीचड़ उछालने से पहले अखिलेश को अपने पिता की तरफ देखना चाहिए. जिस दौर से वो गुजरे हैं उसी दौर से मैं गुजरा हूं. नेता की उपाधि के सवाल पर बीजेपी सांसद ने कहा कि मुझे छात्र जीवन से ही नेता की उपाधि मिली हुई है जबकि मुलायम सिंह यादव को नेता की उपाधि बहुत बाद में मिली है. अवध क्षेत्र में नेता जी मतलब बृजभूषण शरण सिंह ही हैं. अखिलेश यादव लच्छेदार भाषण कर रहे हैं लेकिन जैसा मैं पहले कह चुका हूं कि वो मुलायम सल्तनत के अंतिम बादशाह हैं.
अखिलेश के इस बयान पर पलटवार
वहीं अखिलेश यादव ने बृजभूषण शरण का नाम लिए बिना ही निशाना साधते हुए माफिया बताया था और कहा कि छोटे-मोटे माफियाओं से घबरा तो नहीं जाओगे. मैंने सुना है कि किसी की भाषा बहुत गड़बड़ा रही है. पंडित सिंह जी आज हमारे बीच नहीं हैं. वो मुझे उसके बहुत किस्से सुनाते थे. एक माफिया है वो दारुल शफा गया वहां उसने स्कूटर देखा और फिर वो स्कूटर गायब हो गया.