Sukhdev Singh Gogamedi Murder: जयपुर में मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर में घुसकर उन पर गोलियां चला दीं. पुलिस के अनुसार गोगामेड़ी की बाद में अस्पताल में मौत हो गई. उनकी हत्या पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और बीजेपी नेता पंजय सिंह ने दुख जताया है. इस हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 


बीजेपी सांसद हत्याकांड पर कहा, 'राजपूत समाज के लिए हमेशा अग्रणी रहने वाले राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या की खबर सुन, दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं ईश्वर से पुण्य दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं. शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करे. इस कठिन दुख की पीड़ा में राजपूत समाज और सर्व समाज से निवेदन करता हूं कि शांति बनाए रखें और कानून व्यवस्था पर भरोसा रखें. जय मां भवानी.'



UP Cabinet Expansion: यूपी में जल्द मंत्रिमंडल विस्तार के आसार! आज राज्यपाल से मिलेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ


हत्या की घटना बेहद दुखद
वहीं पंकज सिंह ने कहा, 'राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की घटना बेहद दुखद है. गोगामेड़ी जी का जीवन समाज के कमजोर वर्ग की सेवा के लिए समर्पित रहा है. ईश्वर से गोगामेड़ी जी की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं परिजनों और उनके समर्थकों- शुभचिंतकों को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना है.'



दूसरी ओर हत्याकांड पर यूपी कांग्रेस ने कहा, 'राजस्थान की सरकार ने अभी ढंग से सांस लेना भी नहीं शुरू किया कि अपराधियों को खुली हवा में सांस लेने की छूट मिल गयी. जयपुर में बदमाशों ने राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर में घुसकर गोली मार दी. राजस्थान की शांति, चैन और सुकूँ सब समाप्त हो गया. यह प्रदेश भी अब 'अपराध और आतंक' नाम के डबल इंजन के कब्जे में चला जाएगा.'


पुलिस के अनुसार इस घटना के दौरान हमलावरों ने अपने साथ एक व्यक्ति को भी गोली मार दी और घर में मौजूद एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके अनुसार आरोपियों को पकड़ने के लिए सख्त नाकेबंदी की गई है और हमले की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने ली है.