UP News: 'वंशवादी पार्टियों ने किया गठबंधन', I.N.D.I.A गठबंधन पर बरसे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह
Gonda News: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आज गोंडा में शरादीय नवरात्रि की अष्टमी के दिन 11 हजार कन्याओं का पूजन किया. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर वंशवाद को समर्थन करने का निशाना साधा.
UP Politics: उत्तर प्रदेश के गोंडा में आज शरादीय नवरात्रि की अष्टमी के दिन 11 हजार कन्याओं का पूजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य और राज्य मंत्री प्रतिमा शुक्ला के साथ भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व कैसरगंज बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह मौजूद रहे. जहां पूरे विधि विधान से कन्याओं का पूजन किया गया, जिसके बाद उनको पोषण किट दी गई और भोजन भी कराया गया.
वहीं मीडिया से बात करते हुए बेबी रानी मौर्य ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी बड़ी है और आज यह भव्य कार्यक्रम किया गया है, तो वहीं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इसराइल में हो रहे युद्ध पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि पूरी दुनिया दो धड़ो में बट रही है और इसका असर भारत पर भी पड़ रहा है. नवरात्रि के दिन हमारी यह प्रार्थना है कि जल्द ही पूरी दुनिया में शांति हो.
वंशवाद बचाने के लिए हुए गठबंधन
इस दौरान उन्होंने गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि यह गठबंधन वंशवाद का है, लोगों को डर है कि अगर 2024 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन जाएंगे तो लोगों का वंशवाद खत्म हो जाएगा. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र कैसरगंज से चुनाव लड़ने की बात बताते हुए यह भी कहा की डिमांड तो हरियाणा से भी है अगर पार्टी मौका देगी तो चुनाव लड़ लूंगा.
दुनिया में शांति की कामना
मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इजराइल में हो रहे युद्ध पर बोलते हुए कहा दुनिया में कहीं घटनाएं घटती है तो कंपन तो हर जगह होती है. इस समय दुनिया दो धड़ों में बटती हुई दिखाई पड़ रही है. इसका असर भारत पर भी पड़ेगा और दुनिया पर भी पड़ेगा, इसलिए आज नवरात्रि के इस पावन पर हम कहना चाहते हैं कि दुनिया के अंदर जल्दी से शांति आए.
इंडिया गठबंधन के सभी दल वंशवादी
इंडिया गठबंधन पर बोलते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि मैंने तो पहले ही बोल रखा है यह गठबंधन देश को बचाने के लिए नहीं हो रहा है, वंशवादी दल अपना अस्तित्व कैसे बचाएं इसलिए यह स्वार्थ का गठबंधन है और यह सिरे नहीं चढ़ेगा. इसमें जितने भी दल हैं सब वंशवादी दल हैं, इस समय देश में कोई आपातकाल नहीं लगा हुआ है और ना ही हाहाकार मचा हुआ है. इन वंशवादी दलों के घर में हाहाकार मचा हुआ है. अगर मोदी फिर से आ जाएंगे तो वंशवादी दल समाप्त हो जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः
Azam Khan Case: फिर सीतापुर जेल पहुंचे आजम खान, बेटे अब्दुल्ला को हरदोई कारागार में किया शिफ्ट