फिरोजाबाद. बीजेपी सांसद चंद्र सेन जादौन अपने ही गृह जिले फिरोजाबाद में स्वास्थ्य विभाग पर जमकर नाराज दिखे. फिरोजाबाद पहुंचे बीजेपी सांसद ने स्वास्थ्य विभाग पर जमकर लापरवाही के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं खराब हैं, यहां तक कि डॉक्टर अपनी ड्यूटी सही तरीके से नहीं कर रहे हैं.


उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था खराब है. स्वास्थ्य विभाग के कुछ चिकित्सक अपनी ड्यूटी सही तरह से नहीं कर रहे हैं.


उन्होंने कहा, "फिरोजाबाद के जो स्वास्थ्य विभाग के कुछ चिकित्सक हैं, वह अच्छी तरह कार्य नहीं कर रहे हैं. जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मैंने इस बारे में सीएमओ को बोला है. चिकित्सकों ने वैक्सीन और दवाओं का इंतजाम किया है इससे कोरोना रुक सकेगा." उन्होंने आगे कहा कि गांव में भी स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी की है .सबको मास्क लगाना है और 2 गज की दूरी रखनी है.


यूपी में बुधवार को कोरोना के इतने मामले
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना बुधवार को कोरोना के 7,336 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा कोरोना के कारण 282 लोगों की मौत भी हो गई है. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,336 नए मामले सामने आए हैं और 19,669 लोग डिस्चार्ज हुए. 


राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,23,579 है. अब तक कुल 15,02,918 लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 91.4% है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कल प्रदेश में 2,99,327 सैंपल्स की जांच की गई, जो एक दिन में रिकॉर्ड संख्या है. अब तक कुल 4,55,31,018 टेस्ट किए गए हैं.


ये भी पढ़ें:


प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को दिए ये 5 सुझाव, बोलीं- 'मध्य वर्ग को राहत दे सरकार'


UP Coronavirus: यूपी में अब घटने लगा है कोरोना का संक्रमण, रिकवरी रेट 91 फीसदी के पार