UP News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बीजेपी सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने आंवला संसदीय क्षेत्र के अलापुर थाना प्रभारी के खिलाफ डीजीपी को पत्र लिखा है. डीजीपी को पत्र लिखने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने विधानसभा दातागंज के अलापुर थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर भ्रष्टाचार करने के भी आरोप लगाए हैं.


सांसद ने पत्र के माध्यम से कहा कि 'थाना प्रभारी हरपाल सिंह बामियान अनैतिक कार्यों में लिप्त है. इसके साथ ही क्षेत्रीय जनता और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को अक्सर अपमानित करते हैं. इनकी लगातार शिकायतें मिल रही हैं.' धर्मेन्द्र कश्यप ने थाना प्रभारी पर अपने क्षेत्र में जुआ-सट्टा समेत तमाम अवैध कार्य में लिप्त होने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि थाना प्रभारी हरपाल सिंह बामियान क्षेत्र की जन समस्याओं में कोई रुचि नहीं लेते हैं.


सांसद के पत्र से बदायूं पुलिस में मचा हड़कंप


सांसद धर्मेंद्र कश्यप के पीआरओ राहुल कश्यप के मुताबिक सांसद ने पत्र में लिखा कि इंस्पेक्टर हरपाल सिंह को थाना प्रभारी के पद पर रहने से छवि धूमिल हो रही है. सांसद ने डीजीपी को पत्र भेजकर इंस्पेक्टर को अलापुर से हटाकर इनके खिलाफ बड़े अधिकारी से पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही से अवगत करने को कहा है. इसके बाद बदायूं पुलिस में हड़कंप मच गया है.


डीजीपी को पत्र लिखने के बाद इंटेलिजेंस जांच में जुटी


सांसद धर्मेंद्र कश्यप के बदायूं पुलिस के खिलाफ डीजीपी को पत्र लिखने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. अलापुर थाना प्रभारी हरपाल सिंह बामियान के खिलाफ बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप की ओर से लगाए गए गंभीर आरोप में इंटेलिजेंस भी जांच में जुट गई है. सांसद ने कहा कि क्षेत्र की जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं की शिकायतें है कि थाना प्रभारी अलापुर जन शिकायतों का निस्तारण करने के नाम पर मोटी रकम मांगते हैं. इनके थाने में रहने से सरकार की छवि धूमिल हो रही है. ऐसे में थाना प्रभारी हरपाल सिंह बामियान को प्रभारी के चार्ज से हटाकर इनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जाए.


इसे भी पढ़ें-


Krishna Janmashtami: मथुरा में इस बार यूं मनाया जाएगा कृष्ण जन्मोत्सव, ISRO चीफ के नाम पर होगा पुष्प बंगला, जानें- क्या होगा खास