(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' की अखिलेश यादव को सलाह, बताया- किस पार्टी से करें गठबंधन
Lok Sabha Election 2024 UP: बीजेपी सांसद निरहुआ ने कहा कि अखिलेश यादव को पुरानी राजनीति छोड़नी पड़ेगी. वे अपने आप को यादवों का नेता मानते हैं अगर वे यादवों का भला चाहते हैं तो उनके के लिए एक सलाह है.
Lok Sabha Election 2024: साल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां धीरे-धीरे तेज हो रही हैं और नेताओं के बयानबाजी का भी दौर जारी हो गया है. वहीं शुक्रवार (30 दिसंबर) को आजमगढ़ पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 80 हराइए और भाजपा हटाइए. अब इसी बात को लेकर आजमगढ़ से सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने पलटवार करते हुए कहा कि सपा प्रदेश की 80 की 80 सीटें हार जाएगी.
समाजवादी पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन करे
बीजेपी सांसद निरहुआ ने कहा कि अखिलेश यादव को पुरानी राजनीति छोड़नी पड़ेगी. वे अपने आप को यादवों का नेता मानते हैं अगर वे यादवों का भला चाहते हैं तो अखिलेश यादव के लिए एक सलाह है. सपा मुखिया गठबन्धन के लिए किसी अन्य पार्टी से न मिलें समाजवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करे. हर कोई जानता है कि 2024 में बीजेपी की ही सरकार बननी है, ऐसे में यादवों की भलाई के लिए सपा को भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर लेना चाहिए.
अखिलेश यादव से लड़ाई लड़ने में मजा आता है- निरहुआ
बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को 2024 का लोकसभा चुनाव आजमगढ़ से लड़ने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव आजमगढ़ से चुनाव लड़ें तो बहुत मजा आएगा. आजमगढ़ से बीजेपी सांसद निरहुआ ने आगे कहा कि 2019 के चुनाव में महागठबंधन था. इस वजह से अखिलेश यादव बच गए थे, इस बार भी वह एक गठबंधन बना रहे हैं. अखिलेश यादव से लड़ाई लड़ने में बड़ा मजा आता है. अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए निरहुआ ने कहा कि अखिलेश यादव 6 महीने बाद आजमगढ़ आए हैं. जिस तरह से वह आजमगढ़ को भूल गए हैं, आजमगढ़ की जनता भी उनको भूल चुकी है.
PM Modi Ayodhya Visit: पीएम मोदी की देशवासियों से अपील, कहा- '22 जनवरी को अयोध्या आने का मन न बनाएं'