UP News: महंगाई के सवाल पर भड़क गए BJP सांसद निरहुआ, पत्रकार को देश से बाहर जाने की दे डाली सलाह
Azamgarh News: बीजेपी जिला कार्यालय में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी सांसद निरहुआ केंद्रीय बजट की विशेषताएं बता रहे थे. इस दौरान एक पत्रकार ने बढ़ती हुई महंगाई को लेकर सांसद से सवाल किया.
![UP News: महंगाई के सवाल पर भड़क गए BJP सांसद निरहुआ, पत्रकार को देश से बाहर जाने की दे डाली सलाह BJP MP Dinesh Lal Yadav Nirahua Angry on inflation question and Advised leave country ANN UP News: महंगाई के सवाल पर भड़क गए BJP सांसद निरहुआ, पत्रकार को देश से बाहर जाने की दे डाली सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/27/b7cb88726f126d4f1403cf0f316ad3491677494540100487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ ( Azamgarh) में केंद्रीय बजट को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिला कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भोजपुरी फिल्मों के एक्टर और सांसद दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) महंगाई के मुद्दे पर पूछे गए पत्रकारों के सवाल पर भड़क उठे. इतना ही नहीं उन्होंने महंगाई के सवाल करने पर पत्रकारों को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का प्रतिनिधि बताया.
देश से बाहर विदेश जाने की दे डाली सलाह
बीजेपी जिला कार्यालय में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी सांसद निरहुआ केंद्रीय बजट की विशेषताएं बता रहे थे. इस दौरान एक पत्रकार ने बढ़ती हुई महंगाई को लेकर सांसद से सवाल किया, इस बात से सांसद निरहुआ इतने नाराज हो गए कि उन्होंने सवाल करने वाले पत्रकार को देश से बाहर विदेश जाने की सलाह दे दी. बीजेपी सांसद ने पत्रकार से कहा की विदेश जा कर देखिए कोविड के बाद पूरे विश्व में स्थितियां किस तरह से बिगड़ी है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों सहित अन्य देशों में महंगाई 60 गुना बढ़ी है, उसकी तुलना में भारत ने पीएम मोदी के नेतृत्व में ना सिर्फ भारत ने महंगाई पर नियंत्रण किया बल्कि फ्री में आम जनता को वैक्सीन लगाई. इस समय भारत में स्थिति बहुत नियंत्रण में है.
पत्रकारों को बताया समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि
इस दौरान आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ यहीं नहीं रुके. फिर उन्होंने पत्रकारों द्वारा आंकड़ों के साथ महंगाई बढ़ने के सवाल पर पत्रकारों को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि बता दिया. सांसद बिगड़े बोल और बड़बोलापन देख कर पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया और कई पत्रकार प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर जाने लगे. किसी तरह से वहां मौजूद पार्टी के नेताओं ने पत्रकारों को समझा- बुझाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस संपन्न कराई.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)