BJP सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने की मुलायम सिंह यादव के लिए भारत रत्न की मांग, सरकार से की ये अपील
Bharat Ratna: निरहुआ ने कहा कि हम अपनी सरकार से कहेंगे कि नेताजी को भारत रत्न मिले. नेताजी का कद बहुत बड़ा था और उनको सबसे बड़ा सम्मान मिलना चाहिए.
Dinesh Lal Yadav Nirahua on Bharat Ratna: आजमगढ़ (Azamgarh) से बीजेपी सांसद और भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को भारत रत्न दिए जाने की मांग का समर्थन किया है. निरहुआ ने कहा कि हम भी अपनी सरकार से कहेंगे कि नेताजी को भारत रत्न मिले. नेताजी का कद बहुत बड़ा था और उनको सबसे बड़ा सम्मान मिलना चाहिए.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण से नवाजा गया है. उनके बेटे और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पद्म विभूषण सम्मान प्राप्त किया.
डिंपल यादव ने की थी भारत रत्न की मांग
इससे पहले मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू और उनकी राजनीतिक विरासत संभाल रहे अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने भारत रत्न की मांग की थी. डिंपल यादव ने कहा कि "नेताजी को जो ये पद्म विभूषण की उपाधि मिली है, मुझे लगता है कि उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए." डिंपल के अलावा सपा नेता और मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव ने भी नेताजी को भारत रत्न दिए जाने की कार्यकर्ताओं की मांग का समर्थन किया था.
Padma Awards 2023: मुलायम सिंह यादव मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित, अखिलेश यादव ने लिया सम्मान
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने पद्म विभूषण को लेकर खुशी जताते हुए इसे अच्छा कदम बताया था. पुरस्कार को लेकर हो रही आलोचना और भारत रत्न की मांग पर अपर्णा यादव ने कहा था कि पुरस्कार को लेकर निंदा करना ठीक नहीं है, जो मिला है हमें उसे स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने कहा, "नेताजी हमेशा ये बात कहते थे कि चीज कोई भी मिले, अगर सम्मानित रूप से मिले तो ये हमारे लिए बड़ी बात है." भारत रत्न की मांग पर छोटी बहू ने कहा कि "क्या मिलना चाहिए या नहीं मिलना चाहिए, इस पर तो मेरा यही कहना है कि जो मिल रहा है, उसे खुशी से स्वीकार करना चाहिए."