UP Lok Sabha Elections 2024: देश में छह चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. छठे चरण का मतदान यूपी की 14 सीटों पर 25 मई को पूरा हो चुका है. अब सबकी नजर सातवें और अंतिम चरण पर है. सभी पार्टियां पूरी तैयारी में लगी हुई हैं. ऐसे में नेता पूरी ताकत झोंक दिए हैं और जनता से लगातार संपर्क कर रहे हैं. जनता के बीत जा रहे हैं और रैली भी कर रहे हैं और एक दूसरे पर जोरदार हमला भी बोल रहे हैं. आजमगढ़ सीट पर छठे चरण में मतदान हो चुका है और यहां से बीजेपी ने अपने वर्तमान सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को उम्मीदवार बनाया है. अब यादव ने सपा को लेकर बड़ा बयान जारी किया है.
आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेशलाल यादव निरहुआ ने बड़ा बयान दिया है. निरहुआ ने सपा पर प्रहार करते हुए कहा कि गुंडे माफियाओं को शह देना समाजवादी पार्टी के चरित्र में है. ये लोग गुंडे माफिया को शह और शरण देते हैं. सपा पर परिवारवाद को लेकर भी उन्होंने प्रहार किया और कहा कि यादव अब जग चुका है और आप हर बार अपने घर वालों को ही टिकट दोगे तो बाकी के यादव क्या करेंगे. अफजाल अंसारी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वो पहले अपनी सीट बचाएं. ये लोग पुरानी राजनीति में फंसे हुए हैं, लेकिन अब पीएम मोदी ने राजनीति को बदल दिया है.
गाजीपुर में सीएम योगी की जनसभा में लिया भाग
आजमगढ़ से सांसद दिनेशलाल यादव निरहुआ आज गाजीपुर पहुंचे थे और उन्होंने सीएम योगी की जनसभा में भाग लिया. सीएम योगी की सैदपुर के टाउन नेशनल इंटर कालेज में एक जनसभा आयोजित थी. जनसभा में जाने से पहले निरहुआ ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं. निरहुआ ने दावा किया कि उत्तर-प्रदेश की सभी 80 सीटें बीजेपी जीत रही है. पीएम मोदी को जो 10 साल कार्यकाल मिला उसमें उन्होंने हर जाति धर्म के लिये काम किया है.
अफजाल अंसारी पर भड़के निरहुआ
अफजाल अंसारी के यूपी में भारी जीत के दावे पर निरहुआ ने कहा कि वो पहले अपनी सीट बचा लें यही बहुत है. ये लोग अभी भी पुराने जमाने की राजनीति में फंसे हैं, लेकिन पीएम मोदी ने पूरी राजनीति बदल दी है. अब जनता के लिए काम करना पड़ेगा. मेरा घर गाजीपुर में है लेकिन सदन में गाजीपुर का नाम सुनने के लिये मेरे कान तरस गये. ऐसा आदमी क्या करेगा जो सांसद होते हुए एक भी दिन सदन में न आये. ये गाजीपुर के लिये कुछ नहीं कर पाते हैं बस कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाते हैं.
निरहुआ ने किया बड़ा दावा
दिनेश लाल यादव ने आजमगढ़ के सांसद के तौर पर किये गये अपने काम को भी बताया और कहा कि अब आजमगढ़ की तस्वीर बदल गयी है. अखिलेश यादव पर भी निरहुआ ने जमकर हमला बोला और कहा कि पिछली बार सपा और बसपा का गठबंधन था इसलिए वो चुनाव जीत गए. पिछली बार हम 8 हजार वोट से जीते थे, लेकिन इस बार 80 हजार से जीतेंगे. हमने आजमगढ़ में विकास किया और वहां संगीत और अटल आवासीय विद्यालय बन गये. आजमगढ़ में अब रिंग रोड बन रहा है. आजमगढ़ में अब अखिलेश यादव हार रहे हैं.
(आशुतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: आगरा में भीषण गर्मी में बढ़ी मटके की डिमांड, ताजनगरी में जगह-जगह लगी हैं दुकान