मायावती के भरोसे पर खरे नहीं उतरे आकाश आनंद? BJP बोली- 'भला-बुरा समझती हैं'
UP News: लखनऊ में हुई बसपा की बैठक के बाद जारी हुए बयान में मायावती ने कहा, ''अब मैंने यह निर्णय लिया है कि मेरे जीते जी व मेरी आखिरी सांस तक, पार्टी में मेरा कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा.''

Lucknow News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज रविवार (2 मार्च) को अपनी पार्टी में बड़ा बदलाव किया है. मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से को मुक्त कर दिया. वहीं मायावती के इस फैसले पर अब बीजेपी सासंद दिनेश शर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है.
बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने मायावती द्वारा आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटाए जाने पर कहा, यह बहुजन समाज पार्टी का आंतरिक मामला है और मायावती एक परिपक्व राजनीतिज्ञ हैं. वह अपनी पार्टी का भला-बुरा समझती हैं. मुझे लगता है कि उन्होंने जो भी किया होगा वह अपनी पार्टी के हित में ही किया होगा. यह उनका अपना फैसला है, इस पर कोई क्या टिप्पणी कर सकता है.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री ने राजधानी लखनऊ में हुई बसपा की राष्ट्रीय स्तर की बैठक के बाद यहां जारी एक बयान में कहा कि पार्टी हित में आकाश आनंद को इसकी सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है. वहीं बसपा की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि कि इस कार्रवाई के लिए पार्टी नहीं, बल्कि पूर्ण रूप से उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ जिम्मेदार हैं.
मेरी आखिरी सांस तक, पार्टी में मेरा कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा- मायावती
इसके साथ ही मायावती ने कहा, ''अब मैंने यह निर्णय लिया है कि मेरे जीते जी व मेरी आखिरी सांस तक, पार्टी में मेरा कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा.'' मायावती ने पूर्व में आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. लेकिन पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान एक विवादित बयान देने को लेकर उन्होंने अपने भतीजे से यह ओहदा वापस ले लिया था.
छोटे भाई आनन्द कुमार को दी जिम्मेदारी
अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं अपने सबसे छोटे भाई आनन्द कुमार को पार्टी समन्वयक की भी जिम्मेदारी सौंपी है. इसके अलावा, रामजी गौतम को पार्टी का राष्ट्रीय समन्वयक बनाने की भी घोषणा की.
चमोली एवलांच का रेस्क्यू खत्म, 46 मजदूर सुरक्षित निकले बाहर और 8 की मौत, जानें मृतकों के नाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

