'लोग उंगली तो उठा रहे हैं, इसलिए किया था आंदोलन?', विनेश फोगाट पर बोले BJP सांसद दिनेश शर्मा
Vinesh Phogat: बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि 'आज लोग उंगली तो उठा रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि किया आंदोलन इसीलिए किया गया था?
!['लोग उंगली तो उठा रहे हैं, इसलिए किया था आंदोलन?', विनेश फोगाट पर बोले BJP सांसद दिनेश शर्मा BJP MP Dinesh Sharma reaction on Vinesh Phogat and bajrang punia joining congress party 'लोग उंगली तो उठा रहे हैं, इसलिए किया था आंदोलन?', विनेश फोगाट पर बोले BJP सांसद दिनेश शर्मा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/58e79d0060a3b3418c1b8382ab5ec8101721020500265899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vinesh Phogat: भारतीय एथलीट विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. बीजेपी नेता अब पहलवानों के आंदोलन पीछे कांग्रेस पार्टी का हाथ बता रहे हैं. इसी क्रम में यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि आज तो लोग उंगली उठा ही रहे हैं. कांग्रेस ने खेलों को राजनीतिकरण किया, जनता इसका जवाब देगी.
बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि 'आज लोग उंगली तो उठा रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि किया आंदोलन इसीलिए किया गया था? क्या दीपेंद्र हुड्डा और उनके पिता पीछे से यही चाल चल रहे थे कि किस तरह से भारत सरकार को बदनाम किया जाए? कैसे खेल को राजनीति का अड्डा बनाया जाए.'
बीजेपी सांसद ने उठाए विनेश फोगाट पर सवाल
उन्होंने आगे कहा कि 'वो हरियाणा जो खेलों के लिए, बेटियों के सम्मान के लिए जाना जाता है वहां उन्होंने खेलों का राजनीतिकरण करने का प्रयास किया है. मैं समझता हूं कि हरियाणा की जनता दीपेंद्र हुड्डा को इसका जवाब देगी.'
#WATCH लखनऊ: भारतीय एथलीट विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर भाजपा राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "...आज लोग कह रहे हैं कि किया आंदोलन इसीलिए किया गया था? क्या दीपेंद्र हुड्डा और उनके पिता पीछे से यही चाल चल रहे थे कि किस तरह से भारत सरकार को बदनाम किया… pic.twitter.com/nDefyQfz7i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
इससे पहले बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी विनेश फोगाट के कांग्रेस ज्वाइन करने पर सवाल उठाए थे. उन्होंने पिछले साल हुए पहलवानों के आंदोलन को पूरी तरह से कांग्रेस की साजिश बताया और इसके पीछे दीपेंद्र हुड्डा और उनके पिता पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का हाथ कहा. उन्होंने कहा कि विनेश के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पूरा साजिश बेनकाब हो गई.
बता दें कि ओलंपिक में मेडल से चूकने जाने के विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद जब वो वापस आईं तो उनका एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत किया गया. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा उनका स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट भी पहुंचे थे. जिसके बाद शुक्रवार को विनेश ने बजरंग पुनिया के साथ कांग्रेस ज्वाइन कर ली. कांग्रेस ने विनेश को हरियाणा की जुलाना सीट से टिकट दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)