INDIA Alliance: राष्ट्रीय जनतांत्रिक दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेता बनाए जाने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि इस पर कांग्रेस के विरोध का कोई मतलब नहीं है. इंडिया गठबंधन मची इस उठापटक पर यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा ये कोई गठबंधन बना लें इनका कोई औचित्य नहीं हैं. 


बीजेपी सांसद ने लालू प्रसाद यादव के बयान पर कहा कि 'उनका विरोध कांग्रेस से है, कांग्रेस के नेतृत्व को ये सभी नेता अक्षम मानते हैं. INDI गठबंधन के सारे नेता ये सब सीधे कहने के बजाय ममता जी को नेतृत्व कर्ता मानते हैं, इनमें से कोई किसी को नेता नहीं मानते. ये अपने आप को नेता मानते हैं. इनकी न तो नीतियां मिलती है न ही इनके आपस में हित मिलते हैं बल्कि ये आपस में टकराते रहते हैं.



इंडिया गठबंधन पर उठाए सवाल
दिनेश शर्मा ने कहा कि ये कोई गठबंधन बना लें इनका अब भारत की राजनीति में कोई औचित्य नहीं है. ये मोदी जी का युग है, जिसमें सुशासन चलेगा. जिसमें जनता के प्रति विश्वास और विकास कार्य चलेंगे. 


दरअसल हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद इंडिया गठबंधन में अब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. इसकी शुरुआत तब हुई जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने एक इंटरव्यू में ये कहा था कि वो इंडिया गठबंधन की कमान संभालने के लिए तैयार है. वो मुख्यमंत्री पद के साथ इंडिया गठबंधन की दोहरी जिम्मेदारी को संभाल सकती है. 


इस बारे में मंगलवार को जब लालू प्रसाद यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन की कमान सौंप देनी चाहिए वहीं कांग्रेस के विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विरोध का कोई मतलब नही हैं, ममता को नेता बनाया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि बिहार में आरजेडी की सरकार बनेगी.


फतेहपुर में नूरी जामा मस्जिद का अतिक्रमण बुलडोजर से हटवाया, 17 अगस्त को दी गई थी नोटिस