UP News: बीजेपी सांसद ने बढ़ते प्रदूषण को रोकने का बताया अनोखा उपाय, कहा- 'घर पर 10 मिनट करें यज्ञ'
Baghpat News: बीजेपी सांसद डाक्टर सत्यपाल सिंह ने बढ़ते प्रदूषण को रोकने का उपाय यज्ञ को बताया है. उनका कहना है कि प्रदूषण को कम करने के लिए हमें रोजाना 10 मिनट यज्ञ करना चाहिए.
UP News: इन दिनों लगातार बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर दुनियाभर के लिए सरदर्द बना हुआ है. वहीं भारत के भी कुछ बड़े शहरों में बढ़ते प्रदूषण के कारण आम जनजीवन काफी मुश्किल हो गया है. इस बीच बीजेपी सांसद डाक्टर सत्यपाल सिंह ने बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए अनोखा बयान दे डाला है. उनका कहना है कि यज्ञ करने से प्रदूषण को रोकने में मदद मिल सकती है.
दरअसल बढ़ते प्रदूषण पर बीजेपी सांसद डाक्टर सत्यपाल सिंह ने कहा कि आज बढ़ते प्रदूषण को रोकने का उपाय यज्ञ है. यदि सभी लोग यज्ञ करते हैं तो प्रदूषण आसानी से रुक जाएगा. इसलिए सभी लोगों को 10 मिनट अपने घर पर यज्ञ करना चाहिए, जिससे प्रदूषण से राहत मिलेगी साथ ही यज्ञ से बीमारियों से भी दूर रहेंगे. पूर्व में ऋषि मुनि यज्ञ करते थे और सभी बीमारियों से दूर रहते थे, उस समय का वातावरण बिल्कुल शुद्ध था. अगर हमें वातावरण शुद्ध रखना है तो पेड़ लगाए और अपने घर पर नियमित रूप से यज्ञ करें.'
प्रदूषण को रोकने का उपाय यज्ञ: सत्यपाल सिंह
बागपत चीनी मिल के पराई सत्र के शुभारंभ करने पहुंचे सांसद डाक्टर सत्यपाल सिंह ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को रोकने का उपाय यज्ञ है. अगर सभी लोग यज्ञ करते हैं तो प्रदूषण आसानी से रुक जाएगा, सभी लोगों को मिलकर 10 मिनट अपने घर पर यह करना चाहिए, जिससे प्रदूषण से राहत मिलेगी और बीमारियों से भी दूर रहेंगे.
प्रदूषण रोकने के लिए 10 मिनट करें यज्ञ
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सालों से हमारे ऋषियों ने कहा कि प्रदूषण का सबसे स्थाई समाधान यज्ञ है. हमारा देश दुनिया का विश्व गुरु इसलिए था क्योंकि यहां कोई प्रदूषण नहीं था. रोज यहां यज करने वाले थे, इसलिए घर में बीमारियां नहीं होती थी, समाज में अपराध नहीं होते थे और दुनिया के अंदर शांति स्थापित थी. इसलिए अगर हम प्रदूषण को दूर रखना चाहते हैं, तो विशेष रूप से मैं आप सभी के माध्यम से निवेदन करूंगा प्रदूषण को कम करने के लिए हमें केवल 10 मिनट यज्ञ करना है.
यह भी पढ़ेंः
UP Politics: कांग्रेस के लिए 'संकटमोचन' बनेंगे पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा? अखिलेश यादव की बढ़ सकती है टेंशन