UP Politics: 'दोनों की उम्र 50 साल से ज्यादा' राहुल-अखिलेश के गठबंधन पर बीजेपी सांसद ने कसा तंज
Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और सपा के एकसाथ आने पर बीजेपी सांसद ने हमला बोला है. डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि 'यह दो युवाओं का अनोखा गठबंधन है, जिनकी अपनी-अपनी खासियत है.
UP Lok Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A. Alliance) की दो प्रमुख पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है. कांग्रेस उत्तर प्रदेश में 17 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में सीटों पर सहमति बनने के बाद एनडीए गठबंधन को झटका माना जा रहा है. सीट बंटवारे पर बातचीत फाइनल नहीं होने से अटकलों का बाजार गर्म था. अब दोनों पार्टियों ने गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद और आगामी चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुधांशु त्रिवेदी ने समाजवादी पार्टी एवं कांग्रेस के गठबंधन पर प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस-सपा के गठबंधन पर क्या बोले बीजेपी सांसद?
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस-सपा के गठबंधन पर बीजेपी सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि 'यह दो युवाओं का अनोखा गठबंधन है, जिनकी अपनी-अपनी खासियत है और दोनों की उम्र 50 साल से ज्यादा है. उनके इतिहास को देखते हुए उनका भविष्य साफ है.'
त्रिवेदी ने कहा कि ये अद्भूत गठबंधन दोनों (राहुल गांधी और अखिलेश यादव) के बीच हुआ है जिनकी अद्भूत विशेषताएं हैं. राहुल गांधी के पिताजी स्वर्गीय राजीव गांधी ने 400 सीटें जीतीं और राहुल गांधी ने इसे 44 सीटों पर ले आए.और मुलायम सिंह यादव ने 2012 में अपने दम पर स्पष्ट बहुमत की सपा की सरकार बनाई और फिर अखिलेश यादव इसे 57 सीट पर ले आए. तो इन लोगों का भविष्य क्या होगा ये इनका इतिहास बताता है.
राहुल गांधी के साथ मंच साझा कर बोले अखिलेश यादव
बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को आगरा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ मंच साझा किया. ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल हुए सपा नेता ने दोनों पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा. उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए बीजेपी को हराने का भी आह्ववान किया.