देहरादून. राज्यसभा सांसद और उत्तराखंड बीजेपी प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम राज्य के दौरे पर हैं. सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर वो राज्य में पार्टी नेतृत्व के साथ चुनाव में जीत के लिए रणनीति बना रहे हैं. उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे दुष्यंत गौतम ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर बात की. साथ ही उन्होंने सीएम तीरथ सिंह की ओर से दिए गए विवादित बयानों पर भी सफाई दी.


प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने पर भी दुष्यंत गौतम ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि मदन कौशिक के हेलिकॉप्टर के इस्तेमाल पर जो भी खर्चा आएगा उसे संगठन वहन करेगा. बता दें कि मदन कौशिक के बागेश्वर पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था. यहां पहुंचने के लिए उन्होंने सरकारी हेलिकॉप्टर का भी इस्तेमाल किया था. विपक्ष ने कौशिक की आलोचना की थी.


"उपचुनाव को लेकर तस्वीर साफ नहीं"
दुष्यंत गौतम ने कहा कि सल्ट उपचुनाव को लेकर अभी कोई तस्वीर साफ नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि रणनीति के लिए सासंद अजय भट्ट के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम सल्ट भेजी जा रही है. उन्होंने कहा कि ये टीम वहां चुनाव तक रहेगी. दुष्यंत ने दावा किया कि सल्ट चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी का ऐलान जल्द किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह असम और बंगाल के दौरे पर .हैं उनके दिल्ली लौटते ही नाम की घोषणा कर दी जाएगी.


सीएम तीरथ सिंह का किया बचाव
इसके अलावा दुष्यंत गौतम ने सीएम तीरथ सिंह के विवादित बयानों पर उनका बचाव भी किया. सीएम के 20 बच्चों वाले बयान पर उन्होंने कहा, "केंद्र की स्पष्ट सोच है जनसंख्या नियंत्रण कानून, जिस पर कार्य किया जा रहा है." सीएम का बचाव करते हुए दुष्यंत कुमार ने कहा सीएम साहब भी एक व्यक्ति हैं ये उनका निजी बयान हो सकता है.


ये भी पढ़ें:



Mukhtar Ansari Case: बाहुबली मुख्तार अंसारी को भेजा जाएगा यूपी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश


UP Panchayat Chunav: उम्मीदवार नहीं कर सकते मनमाना खर्च, चुनाव आयोग ने तय की है ये लिमिट