UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया है. वहीं प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने इसे उत्तर प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है. जोशी ने कहा है की यह एयरपोर्ट प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है. उन्होने कहा की जिस तरीके से विश्व के चौथे सबसे बड़े एयरपोर्ट का पीएम ने उद्घाटन किया है, उससे आने वाले दिनों में यूपी में रोजगार और व्यापार के संसाधन बढ़ेंगे. साथ ही प्रदेश की उन्नति के नए मार्ग प्रशस्त होंगें.
'भौकाल बनाने में यकीन रखते हैं अखिलेश'
वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा की वह काम से ज्यादा भौकाल बनाने में यकीन रखतें हैं. जोशी ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा, "जब सपा की सरकार थी, तो ईंट भी नहीं रखते थे, सिर्फ शिलापट्ट रखकर शिलान्यास करके वाहवाही लूटते थे."
'बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी बीजेपी'
बहुगुणा जोशी ने आगे कहा, "ऐसे कार्यों का कोई मूल आधार नहीं होता है. सपा की सरकार में भ्रष्टाचार और गुंडा माफियाओं का राज अपने चरम सीमा पर था, लेकिन आज उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है." रीता जोशी ने दावा किया की आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी बड़े अंतर से जीत दर्ज करने जा रही है. उन्होंने ये भी दावा किया कि यूपी में किसी से कोई मुकाबला नहीं है, बीजेपी का अपनी ही 325 सीटों से मुकाबला है, इस बार बीजेपी अपने पुराने लक्ष्य को ही क्रॉस करेगी.
ये भी पढ़ें