नई दिल्ली. बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने मुस्लिमों से काशी विश्वनाथ और मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि को हिंदुओं को सौंपे जाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं और मुस्लिमों के पूर्वज एक हैं. कोर्ट का फैसला सबको स्वीकार करना चाहिये.


एबीपी गंगा से खास बातचीत में बीजेपी सांसद ने कहा कि पुरातत्व विभाग की जो भी रिपोर्ट आए उसे हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों को स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम और हिंदू पहले एक ही थे. भगवान राम, शंकर और कृष्ण हिन्दुस्तान के कण-कण में है.


ओवैसी पर साधा निशाना
हरनाथ सिंह ने सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि ओवैसी जैसे लोग तथाकथित मुस्लिम नेता बने हुए हैं, लेकिन इन्होंने मुस्लिम समाज को विकास से दूर रखा है. ओवौसी के डीएनए की जांच होनी चाहिए उनका और जिन्ना का डीएनए एक मिलेगा.


बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद मामले में पुरातात्विक सर्वेक्षण का फैसला आ गया है. पुरातात्विक सर्वेक्षण को कोर्ट ने मंजूरी दे दी है. साथ ही सर्वेक्षण का सारा खर्चा सरकार करेगी. वाराणसी फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले को लेकर बहस चल रही थी.


ये भी पढ़ें:



यूपी: कोरोना वैक्सीन लगवाने आई तीन महिलाओं को लगा दिया रेबीज का टीका, एक की हालत गंभीर


Ramadan 2021: मौलाना खालिद रशीद की अपील, मस्जिदों में करें कोरोना नियमों का पालन, 100 से ज्यादा लोग इकट्ठा ना हो