Harnath Singh Yadav on Arvind Kejriwal: राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर 14 अगस्त को शाम 5 बजे हाथो में तिरंगा लेकर राष्ट्रगान गाने पर आपत्ति जताई है. दिल्ली सरकार के हर हाथ तिरंगा अभियान को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा है कि ये वोटो की राजनीति है, मुस्लिम तुष्टीकरण है, केजरीवाल को ऐसे कृत्यों से बाज आना चहिए.


आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जब देश आजादी की 75वीं वर्ष गांठ मना रहा है. ऐसे मे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा आज 14 अगस्त को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर शाम 5 बजे तिरंगा हाथ मे लेकर राष्ट्रगान गाने का जो आह्वाहन किया है. इस पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कड़ा विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि केजरीवाल बराबर आह्वाहन कर रहे हैं देश वासियों से स्वतंत्रता दिवस मनाने का मानो आज ही प्रमुख दिवस है.


आज पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और उसी के साथ अरविंद केजरीवाल मना रहे हैं. पूरा देश 15 अगस्त को जब देश आजाद हुआ आजादी के इस पर्व को मनाएगा. तो इस आजादी के महापर्व को भी राजनैतिक स्वरुप देना राजनैतिक चश्मे से देखना ये केजरीवाल जी का बहुत घटिया चिंतन है. अलग से इस प्रकार से आजादी का पर्व मनाना ये दूषित और घटिया मानसिकता है. दुनिया भर में 15 अगस्त को मना रहे हैं और वो 14 अगस्त को मना रहे हैं. ये उनकी राजनितिक सोच की गिरावट की पराकाष्ठा है. केजरीवाल को इस प्रकार की हरकतों से बाज आना चहिये.


सीएम केजरीवाल के हैं राजनीतिक मंसूबे


इसमें केवल वोटों की राजनीति है, वो देश के साथ नहीं चलना चाहते. उनके लिए 15 अगस्त महत्वपूर्ण नहीं है, हिंदुस्तान ने तो 15 अगस्त को आजादी प्राप्त की थी. 14 तारीख को अलग से इस प्रकार से कोई आयोजन करना 15 अगस्त को हमारे जश्न मे कहीं न कहीं किसी न किसी रूप मे चोट पहुंचाने का है. इसके पीछे उनके राजनीतिक मंसूबे हैं बाकी कुछ नहीं. उन्होंने कहा कि ये मुस्लिम तुष्टीकरण है.


Mahant Narendra Giri Case: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष बोले- महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में वापस नहीं होगी FIR


देश के कुछ लोगों को गुमराह किया जा रहा है


ये देश की मुख्यधारा और सम्पूर्ण राष्ट्र के साथ नहीं चलना चाहते हैं. एक अलग से अपनी राय बनाकर के और देश के कुछ लोगों को गुमराह करके एक अलग प्रकार का संदेश देना चाहते हैं जिसे देशवासी अच्छी तरह से समझ रहे हैं और देश उन्हें कभी स्वीकार नहीं करेगा. इस पर्व में कोई भी अलग से लाइन बना कर चलता है तो वो देश के लिये अहितकारी है और केजरीवाल को ऐसे कृत्यों से बाज आना चहिये.


Tiranga Yatra: पीलीभीत डीएम ने निकाली मैराथन तिरंगा यात्रा, कहा- उत्साह के साथ मनाए देश का त्योहार