BJP MP Harnath Yadav on ABP Ganga: आरएसएस के नेता इन्द्रेश कुमार के बयान कि भारत के विभाजन के लिए महात्मा गांधी की भूल से देश का विभाजन हुआ पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के राज्य सभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा है कि देश के विभाजन के लिए यदि कोई जिम्मेदार था तो वो जवाहर लाल नेहरू और मोहम्मद अली  जिन्ना थे.  लेकिन वो इन्द्रेश कुमार की  इस बात से सहमत दिखे कि यदि देश का नेतृत्व सारदार पटेल के पास होता तो विभाजन की विभीषिका ना देखने को मिलती.


राज्य सभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने आरएसएस के नेता इन्द्रेश कुमार के भारत के विभाजन के लिए महात्मा गांधी की भूल को जिम्मेदार मानने वाले बयान से सहमत होने से  किया इंकार करते हुए कहा कि वे गांधी जी को देश के विभाजन के लिए जिम्मेदार नहीं मानते. उन्होंने कहा कि भारत के विभाजन के लिए जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना अपराधी, जिम्मेदार और दोषी थे. लेकिन उन्होंने मना कि यदि कमान सरदार पटेल के हाथ में होती तो देश का विभाजन नहीं होता.


राज्य सभा सांसद ने कही ये बड़ी बात


राज्य सभा सांसद ने कहा कि नेहरू के अंदर सत्ता की भूख थी, भले ही देश का विभाजन हो जाये लेकिन सत्ता मिलनी चहिये, ये उनका चिंतन था. उन्होंने कहा कि गांधी जी मजबूर थे मुझे ऐसा लगता है क्योंकि उन्होंने तो कहा था कि यदि देश का विभाजन होगा तो मेरी लाश पर होगा उन्होंने आरएसएस नेता इन्द्रेश कुमार की  इस बात पर सहमति जताई कि उस समय यदि देश का नेतृत्व सरदार पटेल के हाथों में होता तो देश को विभाजन की विभीषिका ना देखने को मिलती.


उन्होंने कहा कि यदि नेहरू जी के स्थान पर यदि पटेल के हाथ में नेतृत्व होता कांग्रेस का तो विभाजन की विभीषिका का दंश देश को नहीं झेलना पड़ता. उन्होंने कहा कि मैं गांधी जी को किंचित मात्र भी देश के विभाजन के लिए जिम्मेदार नहीं मानता हूं. कुछ परिस्थितिया ऐसी थीं कि गांधी जी को जितनी ताकत के साथ इसपर,  वैसे तो उन्होंने कहा था क  विभाजन मेरी लाश के ऊपर होगा लेकिन मैं जनता नहीं कि कौन सी ऐसी परिस्थितिया रही जिनके चलते उन्होंने इसके खिलाफ संघर्ष नहीं किया लेकिन विभाजन के लिए, देश के दो टुकड़े करने के लिए यदि कोई एक व्यक्ति जिम्मेदार है तो जवाहर लाल नेहरू जिम्मेदार हैं.


राज्य सभा सांसद ने कहा कि आजादी के बाद भी नेहरू जी ने तमाम ऐसी गलतियां की चाहे वो जम्मू कश्मीर  का मामला हो, चाहे हैदराबाद का मामला हो,  गोवा का मामला हो अन्य और भी मामले है यदि सरदार पटेल नहीं होते तो आज जो देश का ये जो चित्र और मानचित्र दिखाई दे रहा है ये भी खंडित दिखाई देता. सारदार पटेल के कारण से आज ये देश एक है. मैं प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी को भी बढ़ाई देना चाहूंगा,  उनका अभिनन्दन करना चाहूंगा कि  75 साल पहले उन्होंने जम्मू कश्मीर को लेकर जो भूल कि थी, जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न नहीं बन पाया वो उन्होंने 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर का विलय करके धारा 370 हटा करके आज जम्मू कश्मीर भी भारत का अभिन्न हिस्सा है और आज जम्मू कश्मीर का पूरा माहौल देश के अन्य हिस्सों जैसा ही है, जम्मू कश्मीर का बच्चा बच्चा आजादी के अमृत महोत्सव मे सराबोर है.


ये भी पढ़ें-


Rakesh Jhunjhunwala Death: शेयर कारोबारी राकेश झुनझुनवाला के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक, ट्वीट कर लिखी ये बात


Punjab Politics: अकाली दल में सुखबीर सिंह बादल की कुर्सी पर संकट? पार्टी के सीनियर नेताओं ने नेतृत्व पर उठाए सवाल