Hemant Soren Arrest: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन गिरफ्तार हो गए हैं. बुधवार शाम को ईडी की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया, जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर यूपी से बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरे को जेल जाना है और अगला नंबर अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का है. 


बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी पर कहा, "भारत के अंदर जो भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी हुई है. उसकी गहराई में जाकर विचार करें तो राजनीति है. राजनैतिक क्षेत्र के अंदर जो करप्ट नेता रहे हैं वो हैं.. और राजनैतिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की वजह से आज हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार दिखाई देता हैं." 


हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी पर बोले बीजेपी सांसद
बीजेपी सांसद ने आगे कहा, "आदरणीय मोदी ने जो भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ जो मुहिम चलाई है. उसी कड़ी में तमाम लोग उस जाल में फंस रहे हैं. उसी कड़ी में हेमंत सोरेन शामिल हैं. राजनैतिक क्षेत्र में जब ये स्वच्छता अभियान सफल हो जाएगा तो हमारा निश्चित मत है पूरा देश स्वच्छ हो जाएगा. ईडी की जो कार्रवाई है वो एकदम सही हैं. हेमंत सोरेन को जेल जाना है और आगे मुझे लगता है कि केजरीवाल जी का नंबर है."



दरअसल जेएसएम नेता हेमंत सोरेन बुधवार को ईडी ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया. ये गिरफ़्तारी कथित राँची ज़मीन घोटाले में हुई है. सोरेन को आज गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. ख़बरों के मुताबिक़ ईडी के पास उनके ख़िलाफ़ पुख़्ता सबूत हैं, जिन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. हेमंत सोरेन के साथ ईडी की नज़र दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी है. कथित शराब घोटाले में उनकी भूमिका की जाँच के लिए ईडी कई बार उन्हें भी समन भेज चुकी है लेकिन केजरीवाल अब तक ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं.  


UP Politics: 'अगला नंबर अरविंद केजरीवाल का..', हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव का बयान