बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने किसानों से की टीका लगवाने की अपील, कहा- कोरोना को हराना है
हेमा मालिनी ने कहा, ''दिन-रात खेतों में पसीना बहाने वाले किसान भाइयों से अपील करती हूं कि यदि इस बीमारी से बचाव चाहते हैं तो टीका जरूर लगवाइए.''
मथुरा: अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने ब्रज क्षेत्र के किसानों से अपील की है कि वे सही समय पर, सही जगह पर कोविड का टीका जरूर लगवाएं ताकि वे खुद को, अपने परिवार को व देश को कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचा सकें.
हेमा मालिनी ने सोमवार को अपने क्षेत्रीय प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा के माध्यम से जारी वीडियो संदेश में कहा, ''मैं आपकी सांसद हेमा मालिनी मथुरा-वृन्दावन और ब्रज के सभी गांवों में रहने वाले, दिन-रात खेतों में पसीना बहाने वाले किसान बहन-भाइयों से निवेदन करना चाहती हूं कि वे कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर का धैयपूर्वक मुकाबला करें.''
कोरोना को हराना है, टीका ज़रूर लगवाना है- हेमा मालिनी
बीजेपी सांसद ने कहा, ''कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम में भाग जरूर लीजिए, टीका जरूर लगवाइए. यह देखा गया है कि जिन लोगों ने टीका लगवाया है, उन पर कोरोना का गंभीर असर नहीं हुआ है. मैंने भी इसकी दोनों खुराक ले ली हैं. आप भी जल्दी से पंजीकरण करवाइए. सही समय पर, सही स्थान पर टीका ज़रूर लगवाइए.''
हेमा मालिनी ने कहा, ''दिन-रात खेतों में पसीना बहाने वाले किसान भाइयों से अपील करती हूं कि यदि इस बीमारी से बचाव चाहते हैं तो टीका जरूर लगवाइए. टीका लगवाओगे, तो अपने आपको, परिवार को और देश को भी बचाओगे. कोरोना को हराना है, टीका ज़रूर लगवाना है.''
यह भी पढ़ें-
कानपुर में ब्लैक फंगस का कोहराम, अबतक 50 से ज्यादा मरीज मिले, मार्केट में दवाइयों की किल्लत