Coromandel Express Derail: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार (2 जून) को हुए ट्रेन हादसे में अब तक 275 लोगों की जान चली गई है और इस दर्दनाक हादसे में एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. वहीं इस हादसे पर बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने दुख जताया है. बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना पर कहा कि यह बहुत दुखद घटना है. मैं सभी के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं. हमारी सरकार हर तरफ से काम कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने खुद वहां जाकर देखा है.


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इतने लोग गोवर्धन परिक्रमा में भाग लेने के लिए बस के अंदर और बस की छत पर सफर कर रहे हैं, इसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. हम अपने अधिकारियों को सूचित करेंगे कि ऐसा न होने दें क्योंकि कोई भी अप्रत्याशित घटना हो सकती है.


रेलगाड़ियों के क्षतिग्रस्त डिब्बों को पटरियों से हटाया


बता दें कि बालासोर जिले के बाहानगा बाजार में हुए भीषण रेल हादसे के बाद बुलडोजर और क्रेन की मदद से रातभर में अधिकतर रेल पटरियों से रेलगाड़ियों के क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटा दिया गया. इसके साथ ही पटरियों की मरम्मत का काम जारी है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे के दौरान टूटी इलेक्ट्रिक लाइन और पटरियों की मरम्मत का काम भी जारी है.


मरम्मत का काम तेज गति से बढ़ रहा है- अश्विनी वैष्णव


वहीं केंद्रीय मंत्रियों अश्विनी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार तड़के दुर्घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान रेल मंत्री वैष्णव ने कहा, ‘‘मरम्मत का काम तेज गति से आगे बढ़ रहा है. एकल लाइन पटरी का काम, सिग्नल प्रणाली का काम लगभग पूरा हो चुका है. एक पटरी के ऊपर बिजली के तारों की मरम्मत का काम जारी है. इसे भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा.’’


UP Politics: सीएम योगी बोले- 'हर बेघर व्यक्ति को सरकार की योजना में लाएं अधिकारी, पक्का आवास करें सुनिश्चित'