Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम दो चरण का प्रचार अभियान तेजी से चल रहा है. लेकिन उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो चर्चा का विषय बनी हुई है. साथ ही कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अब ताजा वीडियो राज्य के डुमरियागंज लोकसभा सीट का है, जहां बीजेपी सांसद ही मंच पर गिर गए.
दरअसल, मंगलवार को डुमरियागंज में सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली थी. रैली के लिए सीएम योगी मंच पर चढ़ रहे थे. उनके आगे-आगे मौजूदा बीजेपी सांसद और वर्तमान प्रत्याशी जगदंबिका पाल भी मंच पर चढ़ रहे थे. बीजेपी सांसद जैसे ही मंच पर चढ़ वह गिर गए. जबकि इस घटना के दौरान सीएम योगी उनके पीछे मौजूद थे. हालांकि बीजेपी सांसद के गिरने के बाद उनके सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें संभाला और फिर उठाया.
Lok Sabha Election 2024: अंबेडकरनगर में टूटा शिवपाल यादव का मंच, गिरे कई सपा कार्यकर्ता, देखें Video
लड़खड़ाकर गिरे बीजेपी सांसद
गौरतलब है कि सीएम योगी के साथ बीजेपी सांसद सीढ़ी से मंच पर चढ़ कर मंच पर पहुंच गए थे. लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि वह मंच पर ही लड़खड़ाकर गिर पड़े. इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी उनको उठाकर मंच पर आगे बढ़े. इसके बाद सीएम योगी भी बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल के पास पहुंचे और उनको कुशलता से साथ लेकर अपने साथ गए.
अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इसके बाद यह जनसभा पूरी हुई और सीएम योगी ने मंच से विपक्ष पर जमकर जुबानी हमला बोला. सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश का हर माफिया समाजवादी पार्टी के साथ संबंध रखता है.
बता दें कि चुनाव प्रचार के लिए सीएम योगी उत्तर प्रदेश समेत देश के अलग-अलग राज्यों में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. बीते 50 दिनों में उन्होंने देशभर में करीब 150 रैलियों को संबोधित किया है.