केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिले जगदंबिका पाल, यूपी में बाढ़ को लेकर हुई चर्चा
बीजेपी सांसद ने कहा कि नेपाल से छोड़े गए पानी की वजह से बाढ़ का सामना करना पड़ता है. बाढ़ से काफी नुकसान भी होता है. ऐसे में बांध बनवाने के लिए केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की.
नई दिल्ली. यूपी की डुमरियागंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने बुधवार को केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की. इस मुलाकात में जगदंबिका ने उनसे सिद्धार्थनगर बाढ़ प्रभावित बिजौरा से शाहपुर तक बांध बनवाने की मांग की. बीजेपी सांसद ने कहा कि नेपाल से छोड़े गए पानी की वजह से बाढ़ का सामना करना पड़ता है. बाढ़ से काफी नुकसान भी होता है. ऐसे में बांध बनवाने के लिए केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की.
आज दिल्ली में भारत सरकार के जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी से मुलाकात कर अपने संसदीय क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बिजौरा से शाहपुर तक बांध बनवाने की मांग करते हुए। #GajendraSinghShekhawat pic.twitter.com/WILFS1SaqF
— Jagdambika Pal (@pal_jagdambika) August 11, 2020
जिला प्रशासन करेगा आकलन मुलाकात के बाद जगदंबिका पाल ने कहा कि जिला प्रशासन बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करेगा. प्रशासन आकलन कर राज्य सरकार को भेजेगा जिसके बाद राज्य सरकार व केंद्र सरकार की ओर से राहत राशि मिलेगी.
"यूपी में कानून व्यवस्था बेहतर" यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर जगदंबिका पाल ने कहा कि प्रदेश में हालात पहले से बेहतर है. यहां अभी तक कोई दंगा नहीं हुआ है. योगी सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है. अपराधियों के खिलाफ भी सरकार कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: