Rahul Gandhi News: उत्तर प्रदेश में डुमरियागंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर नाराजगी जताई है. बीजेपी सांसद ने रायबरेली सांसद राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि नेता प्रतिपक्ष होने के बावजूद वह भारत की आलोचना कर रहे हैं.
बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा "लोकसभा में विपक्ष के नेता होने के बावजूद वह (राहुल गांधी) अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की आलोचना कर रहे हैं. वे संसद में जितनी चाहें भारत की आलोचना कर सकते हैं. सच्चाई यह है कि 10 साल पहले भारत की गिनती दुनिया की शीर्ष 5 कमजोर अर्थव्यवस्थाओं में होती थी और आज जब भारत दुनिया की शीर्ष 5 अर्थव्यवस्थाओं में है और 2027 तक शीर्ष 3 अर्थव्यवस्थाओं में होने की बात कर रहा है, तो वह (राहुल गांधी) चीन के एजेंट की तरह व्यवहार कर रहे हैं.
जगदंबिका पाल ने कहा कि राहुल गांधी चीन और पाकिस्तान की प्रशंसा करते हैं और अपने देश की आलोचना करते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि अगर आपको उन्हें गाली देनी है तो भारत में दें. लेकिन, वह (राहुल गांधी) विदेशों में भारत की छवि खराब करके उसे शर्मिंदा कर रहे हैं.
राहुल ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि इस बार भारत में आम चुनाव लड़ने के लिए सभी को समान अवसर उपलब्ध नहीं थे और चुनावों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचार को ध्वस्त कर दिया. राहुल ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन ध्वस्त हो गया. उन्होंने कहा, ‘‘यह महज प्रधानमंत्री के बारे में नहीं है, यह उससे कहीं अधिक गहरा है. भारत में क्या हुआ है कि (नरेन्द्र) मोदी को सत्ता में लाने वाला गठबंधन ही ध्वस्त हो गया. यह बिल्कुल बीच से टूट गया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए आप देखेंगे कि इन चुनावों में वे संघर्ष करेंगे. क्योंकि यह मूल विचार कि मोदी भारत के लोगों के लिए सरकार चला रहे हैं, यह खत्म हो गया है.’’