UP News: केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज (Mohanlalganj) से बीजेपी (BJP) सांसद कौशल किशोर (Kaushal Kishore) के कार्यक्रम में रविवार को 12 बार बिजली कटी. बार-बार बिजली कटने की बात सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने सरकार पर जुबानी हमला बोला है. मंत्री कौशल किशोर का कार्यक्रम लखनऊ (Lucknow) के सहकारिता भवन सभागार में हो रहा था. 


इस सभागार में मंत्री का भाषण करीब 40 मिनट तक चला, इस पूरे भाषण के दौरान करीब 12 बार बिजली कटी. भाषण के दौरान बार-बार बिजली कटने से केंद्रीय मंत्री नाराज हो गए. भाषण के दौरान उन्होंने नाराजगी जताई. वहीं इसपर सपा की प्रतिक्रिया आई है. सपा ने ट्वीट कर लिखा, "मंत्री के कार्यक्रम में बिजली गुल,योगी सरकार की पोल गई खुल. लखनऊ में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के कार्यक्रम के दौरान 12 बार कटी बिजली, शर्मनाक."


Kanwar Yatra 2023: कांवड़ियों पर क्यों हुआ लाठीचार्ज? जानिए बरेली DM ने क्या कहा, सपा ने शेयर किया वीडियो


बिजली देने में नाकाम
सपा ने आगे कहा, "अघोषित बिजली कटौती से पूरा प्रदेश त्रस्त. मुख्यमंत्री राजधानी तक में 24 घंटे बिजली देने में नाकाम. सत्ता में नकारा भाजपा सरकार, बिजली कटौती से मचा हाहाकार." बार-बार बिजली कटौती से परेशान केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने सभागार के व्यवस्था अधिकारी को बुलाकर नाराजगी जाहिर करते हुए कटी फटकार लगाई है. उन्होंने कार्यक्रम तक और फिर आगे के कार्यक्रमों में बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कहा है.


केंद्रीय मंत्री ने कहा, "यहां शिशु महिला कर्मचारी महासंघ बना है. आज प्रांतिय अधिवेशन था. मैं इसमें सभी नए पदाधिकारियों का अभिवादन करता हूं. इनकी कुछ डिमांड है, इनकी मांग है कि वेतन की नियमावली जो बनती है वो अलग से बनाई जाए. इनको एक दफ्तर दिया जाए. इनकी कुछ पांच मांगे हैं. इसकी अलग-अलग मैंने कापी और लेटर मांगा है. हम इसपर सीएम योगी आदित्यनाथ से बात करेंगे. वाद करते जितना भी संभावन होगा हम मांगों को पूरा कराने का प्रयास करेंगे."


बता दें कि राज्य में बिजली कटौती को लेकर बीते कई दिनों से सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े हो रहे हैं.