UP News: यूपी के अलग-अलग जिलों में मिल रहे मंदिरों को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने अपना बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारा विषय था राम मंदिर. राम मंदिर के बाद हमारे सर संघ संचालक ने कहा था कि अब हम और कुछ नहीं खोजेंगे. उन्होंने कहा कि अगर मंदिर कहीं निकल भी रहें हैं, तो उसकी गली मोहल्ले और शहर के लोग वहां पूजा करें.


बीजेपी सांसद ने कहा कि बाहर के लोगों को ना वहां नेतागिरी करनी चाहिए और ना ही वहां जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पूजा के बहुत ऐसे मंदिर हैं, जहां हम व्यवस्था भी नहीं कर पाते हैं. मंदिरों का मिलना. इसका सार्वजनिक इशू नहीं बनना चाहिए, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा हो. राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार है और केंद्र में हमारी सरकार है.


उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी का 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य, 2027 से पहले भारत को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है. यह लक्ष्य कहीं ना कहीं इस प्रकार की घटना से पीछे जा सकता है. हमें इसका ध्यान रखना चाहिए. भारत विश्व गुरु बने, जगतगुरु बने तीसरी अर्थव्यवस्था बने और विकसित भारत की श्रेणी में खड़ा हो, हमें इसका ध्यान रखना चाहिए. 


Basti News: बस्ती में मुफ्त इलाज के नाम पर गरीब मरीजों की फोड़ दी आंख! CMO ने शुरू की जांच


इस कदम पर जताई आपत्ति
अलीगढ़ में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा युवाओं को धर्म की रक्षा करने और हिंदुओं की रक्षा करने के लिए दिए गए त्रिशूल पर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने आपत्ति जाहिर की है. उन्होंने कहा की धर्म की रक्षा और हिंदुओं की रक्षा कलेजे से होती है. हथियार कोई भी दे दो, अगर चलाने का दम नहीं है और आत्मविश्वास नहीं है तो रक्षा नहीं होती है. वह इसको अच्छा नहीं मानते हैं. 


दिल्ली में भाजपा द्वारा आम आदमी पार्टी को रोहिंग्याओं को शरण देने के मामले पर राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि वोट के सौदागर अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के प्रति समर्पित राजनेता चुनाव में इनका दुरुपयोग करते हैं, इसलिए उनकी तैयारी करते हैं, लेकिन उन्हें ऐसा लग रहा है कि इस तैयारी का उन्हें कोई लाभ नहीं मिलेगा. 


Basti News: बस्ती में मुफ्त इलाज के नाम पर गरीब मरीजों की फोड़ दी आंख! CMO ने शुरू की जांच


(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)