Elvish Yadav Case: 'एल्विश यादव सांप का जहर सप्लाई करनेवाली गैंग का है सरगना', मेनका गांधी ने की गिरफ्तारी की मांग
UP News: यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने नोएडा पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं.
Elvish Yadav News: लोकप्रिय यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव की मुसीबत बढ़ गई है. बीजेपी सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने एल्विश यादव को गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि सांप लुप्तप्राय प्रजाति की श्रेणी में आते हैं. उन्होंने कहा कि अब नया ट्रेंड यूट्यूबर की तरफ से देखने को मिल रहा है. यूट्यूब पर लोकप्रयिता बटोरने के लिए गैर कानूनी तरीकों का इस्तेमाल करने से भी गुरेज नहीं करते. एल्विश यादव के खिलाफ रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मेनका गांधी ने एल्विश यादव को नशे के लिए सांप का जहर सप्लाई करनेवाला सरगना बताया. उन्होंने कहा कि जहर जहर होता है.
यूट्यबूर एल्विश यादव अब तक क्यों नहीं हुआ अरेस्ट ?
नशे में जहर के इस्तेमाल से लोगों की मौत तय है. उन्होंने पुलिस से जोर देकर एल्विश यादव को गिरफ्तार करने की मांग की. मेनका गांधी ने कहा कि एल्विश यादव के खिलाफ दूसरा मामला है. मेनका गांधी का एनजीओ 'पीपल फॉर एनिमल्स' (पीएफए) पशु संरक्षण का काम करता है. तस्करों के चंगुल से लुप्तप्राय जीवों को बचाने में नाकाम रहने पर मेनका गांधी ने चिंता जचाई. उन्होंने पुलिस और वन विभाग की भूमिका पर सवाल उठाए. बीजेपी सांसद ने कहा कि जीवों को बचाने में पुलिस और वन विभाग का नाकामियों एनजीओ को करना पड़ता है. उन्होंने कल की कार्रवाई पर पुलिस का धन्यवाद अदा किया.
बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने पुलिस पर लगाए आरोप
बता दें कि नोएडा की पुलिस ने रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया था. मौके से पांच लोगों की गिरफ्तारी के साथ नौ सांप बरामद किए गए. आरोपियों से पूछताछ में यूट्यूबर एल्विश यादव का का नाम सामने आया. नोएडा के सेक्टर-51 में बैंक्वेट हॉल पर पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस ने कार्रवाई एनजीओ पीएफए की सूचना पर की. एनजीओ पीएफए की शिकायत पर पुलिस ने एल्विश यादव समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. एफआईआर में कहा गया कि एल्विश नामक यूट्यूबर दिल्ली एनसीआर के फॉर्म हाउस में रेव पार्टी आयोजित करता है. रेव पार्टी में यूट्यूब के लिए वीडियो भी बनाया जाता है.