Maneka Gandhi News: उत्तर प्रदेश (UP) के सुल्तानपुर (Sultanpur) में अवैध रूप से चल रहे पशु बाजार पर बीजेपी (BJP) की सांसद मेनका गांधी ने सख्त रवैया इख्तियार किया है. शनिवार को मेनका गांधी ने पिकअप में लगभग 73 बकरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. साथ ही अवैध रूप से चल पशु बाजार पर नकेल कसने का भी काम किया. ये पूरा मामला नगर कोतवाली के पांचोपिरन कस्बे से जुड़ा है. यहां सालों से समाजवादी पार्टी (SP) के इसौली से विधायक मो. ताहिर खान (Mohammad Tahir Khan) का पशु बाजार चलता है. शनिवार को एसडीएम सदर सीपी पाठक और पुलिस की नगर कोतवाल की टीम ने छापेमारी की.


छापेमारी के दौरान पता चला कि पशु बाजार के लाइसेंस की अवधि महीनों पहले ही खत्म हो गई थी. ऐसे में पशु बाजार बंद करवाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम पहुंची. आरोप है कि सपा विधायक के भाइयों ने छापेमारी करने पहुंची टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया. एसडीएम सदर ने बताया की पशु बाजार के लाइसेंस की अवधि समाप्त हो गई थी, इसलिए यहां छापेमारी कर लाइसेंस रिन्यू होने बाद चलाने की हिदायत दी गई. इस पूरे मामले में नगर कोतवाल से बहस करने वाले ताहिर खान के भाई ने कहा पूरा प्रशासन मिला हुआ है. लाइसेंस रिन्यूअल के नाम पर पैसे की डिमांड की जाती है. जिला प्रशासन पूरी तरह से तानाशाही रवैया अपना रहा है.


कसाई कर रहे पशुओं की खरीद-फरोख्त- मेनका गांधी


वहीं इस मामले में सांसद मेनका गांधी ने कहा कि पशु बाजार, किसान पशु बाजार के नाम से होता है, जहां किसान दो पशुओं को बेच और खरीद सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि इस बाजार में कसाई दर्जनों की संख्या में खरीद-फरोख्त का काम कर रहे हैं, जो पूर्ण रूप से गलत है. दूसरी तरफ पशु बाजार लाइसेंस की अवधि समाप्त होने के बाद चल रहा पशु बाजार अवैध है.


सपा विधायक बोले- हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक लड़ूंगा


दूसरी तरफ सपा विधायक ताहिर खान ने कहा कि लाइसेंस की अवधि 21 मार्च को समाप्त हो रही थी, लिहाजा 15 मार्च को ही लाइसेंस रिन्यूअल के लिए जिला पंचायत में फाइल लगा दी गई थी, लेकिन अभी तक लाइसेंस रिन्यूअल नहीं हुआ. जिला प्रशासन और पुलिस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि एसडीएम और नगर कोतवाल मोटी रकम की डिमांड करते हैं. हम कोई अवैध काम नहीं करते तो कहा से मोटी रकम नजराने में दें. विधायक ताहिर खान ने कहा कि ये सच की लड़ाई है और मैं हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक लड़ूंगा.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने तैयार की नई रणनीति, अखिलेश यादव के इस दांव से BJP-BSP को लगेगा झटका!