UP Politics: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने विपक्ष को बताया विलेन, अखिलेश के लिए साक्षी महाराज ने दिया विवादित बयान
UP News: झांसी में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि विपक्षी दलों की पटना की बैठक पंचर हो गई है. अरविंद केजरीवाल के लिए शिवानंद तिवारी ने बोला है कि उनको किसी ने नोटिस तक नहीं किया.
Jhansi News: उत्तर प्रदेश (UP) के झांसी में बीजेपी (BJP) सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं गाना गाता हूं, अभिनेता भी हूं, 98 फिल्म कर चुका हूं, जिसमें मैंने कई बार विलेन को धोया है लेकिन जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विलेन को धोया, उसके सामने सारी पिक्चर फेल है. इसी का परिणाम है कि कोई पटना में बैठ रहा है और वहां भी बात नहीं बनी तो शिमला में बैठेंगे. बैठने में भी झगड़ा कर लेते हैं, दिल्ली (Delhi) वाला तो भाग गया.
मनोज तिवारी ने आगे कहा, "कहीं ऐसा न हो कि अंदर मीटिंग चल रही हो और बाद में जब बाहर आए तो कपड़े फटे हुए आए, क्योंकि इनकी नियत अच्छी नहीं है. मैंने लालू यादव की पार्टी के नेता शिवानंद तिवारी से पूछा तो उन्होंने बताया दिल्ली वाला फालतू आदमी आ गया था, वह अपनी शर्ते रख रहा था."
'पटना की बैठक हुई पंचर'
वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि पटना की बैठक पंचर हो गई है. अरविंद केजरीवाल के लिए जो शिवानंद तिवारी ने बोला है कि उनको किसी ने नोटिस तक नहीं किया. अरविंद केजरीवाल तानाशाही दिखा रहा था और वो जाता है तो जाने दीजिए, यहां तक बोल दिया कि गोली मारिए, अब आप सोचिए कि इतने लोगों की बैठक में एक नेता को जो मुख्यमंत्री है, उसको उसी सभा के एक नेता ने बोला कि इसको गोली मारिए, इसको हटाइए यहां से तो आप इससे स्पष्ट समझ सकते हैं कि इनका अपना-अपना एजेंडा है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि इनका एजेंडा गरीबों, युवाओं और महिलाओं को जीताना नहीं है, बल्कि इनका एजेंडा अपनी-अपनी गोटी सेट करनी है. नरेंद्र मोदी जैसा चौकीदार इनके सारे भ्रष्टाचार के जितने दरवाजे हैं, सब बंद कर दिए हैं, अब ये लोग इससे परेशान हैं कि सारे देश का भला क्यों हो रहा है. सारा पैसा सब्सिडी का लोगों के अकाउंट में कैसे चला जा रहा है, गरीब मजबूत कैस हो रहे हैं, जब आप इस आधार पर पीएम मोदी का विरोध करेंगे तो मैं नहीं समझता हूं कि देश का कोई व्यक्ति आपको जीता पाएगा.
मायावती को लेकर क्या बोले मनोज तिवारी?
वहीं मायावती को लेकर उन्होंने कहा कि उनका जो भी स्टैंड है मैं समझता हूं वो अपनी पार्टी की रीति-नीति पर खड़ी हैं, लेकिन जो लोग वहां गए हैं उन लोगों की अपनी आइडोलॉजी नहीं रह गई है, सब अपनी आइडोलॉजी मिटाकर के अपने भ्रष्टाचार और परिवादवाद को जिताने में लगे हैं. इस देश के लोगों ने पीएम मोदी को अपने दिलों में बसाया है, मैं यही प्रार्थना करता हूं कि देश का हर नागरिक जागे और विचार समीक्षा करें कि ये जो 20-25 लोग आपस में मिल रहे हैं, इन लोगों को भी तो सत्ता मिली थी क्या किया, क्या चलाया, क्या दिया, कुछ नहीं. आज पीएम मोदी ने दिया और इनको लगता है कि भविष्य हमारा अंधकार में है क्योंकि मोदी और बीजेपी इनता अच्छा काम कर रही है तो उसका कोई इलाज जनता का पास नहीं है.
इस मौके पर बीजेपी के ही सांसद साक्षी महाराज ने इशारों-इशारों में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव विवादित टिप्पणी कर दी और उल्लू बता दिया. उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव को पीएम मोदी के 9 साल के काम नहीं दिख रहे. यदि सूर्य निकले और उल्लू को दिखाई न दें तो इसमें सूर्य का क्या दोष. मैं किसी को उल्लू नहीं कह रहा." साथ ही साक्षी महाराज ने समान आचार संहिता बिल लाने की बात भी कही. दरअसल मोदी सरकार के केंद्र में 9 साल पूरे होने पर झांसी में बीजेपी ने बड़ी जनसभा की है, जिसमें सांसद मनोज तिवारी, साक्षी महाराज, संजय निषाद, यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य सहित कई विधायक और सांसद पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: असदुद्दीन ओवैसी के समर्थन में आए सपा सांसद एसटी हसन, विपक्षी नेताओं से कही ये बात