UP News: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को उन्नाव की जनता तक पहुंचाने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और उन्नाव बीजेपी सांसद साक्षी महाराज मौजूद रहे.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी नेता और मशहूर भोजपुरी गायक मनोज तिवारी से सवाल किया गया कि बीते दिनों विदेश में राहुल गांधी ने कहा है कि मुस्लिम लीग एक सेक्युलर पार्टी है. इस सवाल पर मनोज तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि वह (राहुल गांधी) मानसिक दिवालिया हो चुके हैं. दुनिया में भारत ऐसा देश है जहां सभी धर्मों के साथ मुसलमान समाज के लोग भी प्रगति के रास्ते पर चल रहे हैं. चीन में कल फिर एक ऐतिहासिक मस्जिद तोड़ दी गई. अभी तक चाइना में 8000 मस्जिदें तोड़ दी गई हैं. जरा पूछिए ओवैसी का कोई बयान आया? जरा पूछिए पाकिस्तान का कोई बयान आया? जरा पूछिए राहुल गांधी का कोई बयान आया. इस देश में सभी धर्म एक साथ सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर चल रहे हैं. मैं उन्नाव से राहुल गांधी के लिए बोलना चाहूंगा कि अगर आप में सही मायने में बोलने का दम है तो जो आज मुस्लिम समाज पर चीन में अत्याचार हो रहा है, उस पर एक लाइन बोल दें.
वहीं दिल्ली में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर सरकार का क्या स्टैंड है के सवाल पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हमारे देश के पहलवान अपनी मांग को लेकर बैठे हुए हैं. उनकी मांगों को लेकर FIR हुई है, उनकी मांगे समय-समय पर बदली हैं. इसलिए उनकी जांच हो रही है और जांच होने का इंतजार करना चाहिए. मैं उन सभी पहलवानों से सहानुभूति भी रखता हूं और सारी भारतीय जनता पार्टी रखती है. एक दिन मैं पहलवानों से पीटी उषा के साथ मिलने जा रहा था, तब तक पता लगा कि वहां पर पीटी ऊषा पहुंच गई हैं. जबकि पीटी ऊषा को वहां पर मारा गया. अगर उनका दर्द सुनने जा रही हैं तो उनको क्या मारना चाहिए. क्या पहलवान इसका समर्थन करते हैं, एक बार बताएं हमको. मैं देश के पहलवानों से प्रार्थना करना चाहूंगा जो राजनीतिक लोग आपके (पहलवानों) कंधे पर बंदूक चला रहे हैं इनसे आपको बचना चाहिए. आप हमारे देश के गौरव हैं, देश के पहलवानों को विश्वास रखना चाहिए कि जांच में दूध का दूध पानी का पानी होगा.