राहुल गांधी दुनिया के सबसे कन्फ्यूज नेता, उन्हें कृषि कानून की जानकारी नहीं : मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी दुनिया के सबसे कन्फ्यूज नेता हैं. उनको कृषि कानून की जानकारी नहीं है.
सुल्तानपुर. दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है. कृषि कानून को लेकर मनोज तिवारी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. सोमवार शाम एक निजी कार्यक्रम सुलतानपुर पहुंचे मनोज तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी दुनिया के सबसे कन्फ्यूज नेता हैं. उनको कृषि कानून की जानकारी नहीं है. कृषि कानून देश के सभी राज्यों ने स्वीकार कर लिया, कांग्रेस की पंजाब सरकार को छोड़कर. बीजेपी व केन्द्र सरकार सबकी बातें सुनने को तैयार है.
"किसानों में भ्रम फैला रहे विपक्षी दल" मनोज तिवारी ने आगे कहा, "कांग्रेस व विपक्षी दल किसानों में भ्रम फैलाकर भड़काने का काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों की आय दोगुना करके उनको आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहते हैं." उन्होंने कहा कि पंजाब के किसान के नाम पर जो आंदोलन कर रहे हैं वह सरकार के साथ बात नहीं करना चाहते. एमएसपी जैसे थी वैसी ही रहेगी. सरकार बिचौलियों को हटाकर किसानों को धान का एमएसपी मूल्य दे रही है. मैं भी किसान का बेटा हूं. मुझे मालूम है कि उत्तर प्रदेश, बिहार सहित सभी बीजेपी शासित राज्य किसानों की धान की खरीद एमएसपी पर कर रहे हैं.
"बीजेपी हर चुनाव गंभीरता के साथ लड़ती है" इसके अलावा सांसद मनोज तिवारी ने हैदराबाद नगर निगम चुनाव में पूरी ताकत लड़ने के पत्रकारों के सवाल का जबाव देते हुए कहा कि बीजेपी हर छोटा-बड़ा चुनाव गंभीरता व पूरी ताकत से लड़ती है. चुनाव पार्टी के लिए जनता की सेवा करने व उनके जीवन में खुशहाली लाने का अवसर प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें: