दिल्ली, एबीपी गंगा: बीजेपी सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी ने प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने के प्रस्ताव को लेकर कहा कि यह खुशी की बात है. इससे दुनिया तक भारत के सिनेमा की पहुंच होगी. उन्होंने कहा कि अगर ये फिल्म सिटी नोएडा में बनती है तो इससे काफी ज्यादा विकास होगा.


उन्होंने कहा कि यूपी में बनने वाली फिल्म सिटी में रिकॉर्डिंग, एडिटिंग आदि हर प्रकार की सुविधाएं मिलनी चाहिए. इससे यूपी की फिल्म सिटी मुंबई के मुकाबले की हो जाएगी.


धर्मांतरण कानून की जरूरत
बीजेपी सांसद ने कहा कि धर्मांतरण को रोकने के लिए एक कड़े कानून की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ इस बारे में सोच रहे हैं क्योंकि करोड़ों लोग ऐसा कानून चाहते हैं.


अयोध्या में रामलीला
अयोध्या में होने वाली रामलीला को लेकर बीजेपी सांसद ने कहा कि वह रामलीला के प्रचारक हैं. उन्होंने कहा कि 500 सालों बाद मंदिर बन रहा है. ऐसे में अयोध्या में रामलीला करने और रामलीला देखने का एकदम अलग ही सुख होगा. उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलीला होने का मतलब है, देश भर से कलाकार वहां पहुचेंगे. इससे वहां पर पर्यटन का बड़ा आसार उत्पन्न होगा और 14 भाषाओं में रामलीला का प्रसारण होगा, जिससे लोग जुड़ेंगे.


ये भी पढ़ें


चंदौलीः दो भाइयों ने मिलकर कर दी दोस्त की हत्या, पुलिस को चकमा देने के लिए मांगी परिवार से फिरौती


भदोहीः अब विधायक विजय मिश्रा की बेटी के खिलाफ मामला दर्ज, शिकायतकर्ता को धमकाने का आरोप