UP SBSP BJP Alliance: सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर के साथ गठबंधन को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान बीजेपी सांसद ने कहा कि बीजेपी का कभी भी व्यक्ति से विरोध नहीं है. हमें उनकी विचारधारा से मतलब होता है. अगर कोई विचारधारा बदलकर दूसरे भाव से खड़ा होता है तो इतना बड़ा दिल तो पार्टी रखती है. हमारे यहां के दरवाजे स्वस्थ और अच्छे लोगों के लिए खुले हैं. उन सबके लिए खुले हैं जो हमारे विचार से अपने विचार मेल रखते हैं.


वहीं सपा के गोला गोकर्णनाथ और नैमिषारण्य जाने पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा "क्रेडिट गोज टू भारतीय जनता पार्टी". आज आपको हिंदुत्व का मतलब समझ में आया, आज आपको नैमिषारण्य, गोला गोकर्णनाथ, अयोध्या का मतलब समझ आया. तो यह सब समझते हुए सभी धर्मों का सम्मान करती है. हमने कभी भी किसी भी धर्म के अपमान की सोची भी नहीं. पीएम मोदी का बयान है कि मुसलमान भाइयों के एक हाथ में कुरान एक हाथ में कंप्यूटर हो लेकिन समस्या है कि उससे राहुल गांधी, अखिलेश यादव डरते हैं. क्योंकि जब वो कंप्यूटर खोलेंगे पता चल जाएगा की इन लोगों ने क्या क्या कहा था, क्या-क्या नहीं किया. किस तरह से गुंडाराज व जातिवाद था यह सब दिखने लगेगा. हम अपनी बात कर रहे हैं, पहला प्लेटफार्म बनाया है. हम कहते हैं प्लीज विजिट नमो ऐप, अखिलेश यादव को जानने के लिए कौन से एप पर जाएं? राहुल गांधी को जानने के लिए कौन सा एप बनाएंगे, एप पर जाएंगे तो 12 लाख करोड़ों का घोटाला भी आएगा. हम आंख से आंख मिलाकर बात कर रहे हैं.


सपा मौजूदा सांसदों के अधूरे वादों की जो रिपोर्ट इकट्ठा करा रही उस पर मनोज तिवारी ने कहा यह तो हमारा ही काम करेंगे. सांसदों का ही काम करेंगे क्योंकि इसी में पता चल जाएगा कि जहां 5 वादे किए थे वहां 6 वादे पूरे कर दिए. हम यह नहीं कहते कि सारे काम हो ही गए होंगे. बहुत सारे काम हैं जिसको अभी 10 साल के बाद अगले टर्म में करना है. इसीलिए तो हम लोगों से कह रहे हैं कि भारत की खुशियों का हुआ श्रीगणेश है, मगर शिखर अभी शेष है. हमें अभी बहुत काम करने हैं.


सांसद मनोज तिवारी ने कहा 9 साल हमने काम किया है और हम हर साल के बाद अपने मालिकों को हिसाब किताब देते हैं. यहां की यह आत्मा है कि हम जब काम करेंगे तो अपने लोकतंत्र में जो मालिक है जनता उनको बताएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी को जो मौका मिला है हम उस 9 साल की गरीब कल्याण के बिना भेदभाव किए जो सेवा की है. वह बता रहे हैं और साथ में यह कह रहे कि अगर और जानना है तो नमो ऐप पर आइए और अपनी सारी जानकारी प्रधानमंत्री ऑफिस से खुद देख सकते हैं. विपक्ष के इस रिपोर्ट कार्ड पर सवाल उठाने को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि हम विपक्ष को बताना भी नहीं चाहते हैं. जिस व्यक्ति को पहले मौका मिल चुका हो, जो इतना पावरफुल रहा हो 10 साल तक के प्रधानमंत्री के भी पन्ने फाड़कर फेंक देता हो और उसके बाद भी अपनी सांसदी गवा देता हो अमेठी से तो उनकी तो हमें चिंता नहीं करनी है. हमें चिंता करनी है जिसने हमें मौका दिया उसके लिए हम कर पाए या नहीं. वहीं हम बता रहे हैं. लोकतंत्र के महा समर में भारत की तैयारी है सेवक बनकर खड़े हैं मोदी अब जनता की बारी है.


राहुल गांधी को हो गया है मोदी मेनिया 


बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा की यूपी की जिन लोकसभा सीटों की उन्हें जिम्मेदारी मिली है अगर मुझे नींद में जगा कर भी पूछा जाएगा तो वही बताऊंगा जो हमने किया है. कई ऐसी बातें हैं जिन पर हम लोगों को अभी काम करना है. हमें अगली बार 400 से अधिक सांसद भी मिल जाए तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए. राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि वह इस समय फ्रस्ट्रेटेड व्यक्ति की तरह बिहेव कर रहे हैं. राहुल गांधी का प्रॉब्लम यह है कि उनको मोदी मेनिया हो गया है. लोकप्रियता जैसे ऐसे पीएम मोदी की बढ़ती इनका फ्रस्ट्रेशन एंग्जाइटी बढ़ने लगता, उसकी हमारे पास कोई दवा नहीं है. पीएम मोदी को आप गाली दीजिए, उनका विरोध करिए हम उसका रास्ता निकालेंगे. आप विदेशों में जाकर भारत की गरिमा को घटाने की कोशिश करते हैं. भारत के लोकतंत्र को अमेरिका बचाएगा? जब कर्नाटक में चुनाव जीतकर आते हैं क्या वह लोकतंत्र नहीं है? राजस्थान में सरकार थी वह लोकतंत्र नहीं है? यानी हार जाएंगे तो लोकतंत्र खतरे में है.


Khap Panchayat: पहलवानों के मुद्दे पर सपा विधायक का सरकार पर निशाना, कहा- 'तुम जुल्म करना ये चौधरी जवाब देंगे'