UP News: उत्तर प्रदेश की फर्रुखाबाद सीट से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष भगवान श्रीकृष्ण के वंशज नहीं है, लेकिन वो कंस और जरासंध के वंशज जरूर हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण सभी के थे, वो गरीब से गरीब लोगों के भगवान थे और सत्य के मार्ग पर चलने वाले थे.
मुकेश राजपूत संसद में हुई धक्का-मुक्की के दौरान घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. इलाज के बाद वो वापस अपने संसदीय क्षेत्र फर्रुखाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि अखिलेश यादव जो कह रहे हैं कि वो भगवान श्रीकृष्ण उनकी जाति के हैं ये मुझे नहीं लगता, हां वो कंस जाति के तो हो सकते हैं. कृष्ण के नहीं हो सकते हैं.
कृष्ण भगवान तो सबके थे- मुकेश राजपूत
उन्होंने कहा कि कृष्ण भगवान तो सबके थे, वो निर्बलों के थे, गरीब से गरीब लोगों के थे और सत्य के मार्ग पर चलने वाले थे. असत्य मार्ग पर कभी नहीं चलते थे. हां कंस या जरासंघ के वंशज जरूर हो सकते हैं. लेकिन, मैं नहीं मानता कि वो भगवान श्री कृष्ण के वंशज हो सकते हैं.
वहीं जब उनसे ओम प्रकाश राजभर के उस बयान पर सवाल किया गया, जिसमें उन्होंने हनुमान को राजभर जाति का बताया था तो उन्होंने कहा कि वो तो रामभक्त थे, हनुमान जी सबका कल्याण कर रहे हैं, हमारा भी कर रहे हैं और राजभर का भी कर रहे हैं.
अखिलेश यादव ने मुकेश राजपूत को सर्टिफिकेट सांसद कहा था, जिसे लेकर भी सियासत गरमा गई है. बीजेपी सांसद ने इस उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि सपा प्रमुख ने मां का दूध पिया है तो वो 5000 से कम वोटों से जीतने वाले सपा सांसद और 500 वोटों के अंतर से जीतने वाले विधायकों से इस्तीफा दिलवाकर दिखाएं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को इस तरह अनर्गल आरोप नहीं लगाने चाहिए.
मनमोहन सिंह के निधन पर हो रही राजनीति पर भड़के अयोध्या सांसद अवेधश प्रसाद, BJP को लिया आड़े हाथ