Exclusive: नेहरू संग्रहालय का नाम बदलने पर पूर्व PM के बेटे की प्रतिक्रिया, सोनिया-राहुल से की ये अपील
Nehru Memorial Museum Rename: बीजेपी से राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि मेरे पिता चंद्रशेखर पूरे जीवन राष्ट्र के लिए काम करते रहे. कांग्रेस नेता बेवजह इसे सियासी मुद्दा बना रहे हैं.

Neeraj Shekhar Rection on Nehru Memorial Museum: नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय सोसाइटी के नाम बदलने को लेकर सियासी वार पलटवार का दौर जारी है. अब इसी क्रम में पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे और बीजेपी से राज्यसभा सांसद नीरज शेखर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जो काम किया है, उसका स्वागत हर किसी को पार्टी लाइन से हटकर करना चाहिए. मैं बीजेपी में नहीं भी होता तो भी इस कार्य की तारीफ करता. क्योंकि पहले केवल एक प्रधानमंत्री के नाम पर ही यह संग्रहालय चल रहा था, अब इसमें सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों को लेकर कार्य किया गया है. मैं पूर्व प्रधानमंत्री का बेटा हूं. इस लिहाज से केंद्र सरकार के इस कार्य पर मुझे गर्व है.
एबीपी लाइव से बातचीत करते हुए बीजेपी सांसद नीरज शेखर ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को एक बार प्रधानमंत्री संग्रहालय को जाकर जरूर देखना चाहिए. देश में कभी कोई सोच सकता था कि सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के लिए कभी ऐसा संग्रहालय बनेगा, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी को सम्मान दिया. आज तक केवल एक ही व्यक्ति को सम्मान मिलता रहा है लेकिन प्रधानमंत्री संग्रहालय बनने से सभी को गर्व की अनुभूति हो रही है. आज भी पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा है, उनके परिवार से पूछा जाना चाहिए कि इस संग्रहालय से उन्हें कैसा महसूस रहा है. कांग्रेस नेताओं को हर बात में राजनीति नहीं करना चाहिए. मेरे पिता चंद्रशेखर पूरे जीवन राष्ट्र के लिए काम करते रहे. कांग्रेस नेताओं की ओर से बेवजह इसे सियासी मुद्दा बनाया जा रहा है.
वहीं कांग्रेस ने नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय का नाम बदले जाने को लेकर केंद्र सरकार पर ‘संकीर्ण सोच और प्रतिशोध’ से काम करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने कहा कि इमारतों के नाम बदलने से विरासतें नहीं मिटा करतीं. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘संकीर्णता और प्रतिशोध का दूसरा नाम मोदी है. 59 वर्षों से अधिक समय से नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय एक वैश्विक बौद्धिक ऐतिहासिक स्थल और पुस्तकों एवं अभिलेखों का खजाना रहा है. अब से इसे प्रधानमंत्री म्यूजियम और सोसायटी कहा जाएगा.’’
ABP News Cvoter Survey: यूपी में कांग्रेस सपा-बसपा से करेगी गठबंधन? सर्वे में मिला चौंकाने वाला जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

